केरल से बीजेपी के अकेले सांसद सुरेश गोपी ने कल ली शपथ अब छोड़ना चाहते है मंत्री पद, जानिए क्यों

शुभम गुप्ता

10 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 10 2024 3:05 PM)

Suresh Gopi: केरल के बीजेपी सांसद सुरेश गोपी अपना मंत्री पद छोड़ सकते हैं. दिल्ली के एक क्षेत्रिय चैनल से बात करते हुए सुरेश गोपी ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद की मांग नहीं की थी और उम्मीद है मुझे जल्द ही पद से मुक्त कर दिया जाएगा.

newstak
follow google news

Suresh Gopi: नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद की लगातार तीसरी बार शपथ ले ली है. उनके समेत कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ली. उन 72 मंत्रियों में से एक हैं केरल के बीजेपी सांसद सुरेश गोपी. वह केरल से बीजेपी के लिए पहले सांसद हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि शपथ लेने वाले सुरेश गोपी अपना मंत्री पद छोड़ सकते हैं. दिल्ली के एक क्षेत्रिय चैनल से बात करते हुए सुरेश गोपी ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद की मांग नहीं की थी और उम्मीद है मुझे जल्द ही पद से मुक्त कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की वजह फिल्में साइन करने को बताया है. उन्होंने कहा है कि मैंने फिल्में साइन की और मुझे वो करनी है. मैं त्रिशुर के सांसद के रूप में काम करता रहूंगा. सुरेश गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करके बीजेपी का पहला सांसद के रूप मे इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया.सुरेश ने  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) उम्मीदवार वी एस सुनीलकुमार को 74686 वोटों से हराया.

पहले थे राज्यसभा सांसद

सुरेश गोपी केरल की त्रिशुर सीट से जीते हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में ये सीट कांग्रेस ने जीती थी. सुरेश गोपी लोकसभा सांसद बनने से पहले राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. वह 2016 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल 2022 तक रहा.

कौन हैं सुरेश गोपी?

सुरेश गोपी का जन्म 1958 में हुआ था. वह मूल रूप से केरल के अलप्पुझा के रहने वाले हैं. उन्होंने कोल्लम से साइंस सब्जेक्ट में डिग्री ली और इंग्लिश में मास्टर डिग्री हासिल की. सुरेश एक अभिनेता भी हैं. उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई. साल 1998 में उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिला.

    follow google newsfollow whatsapp