Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर पलटा मौसम, अब बारिश को लेकर IMD ने जारी किया नया अपडेट

ललित यादव

14 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 14 2024 8:29 AM)

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आफत बरसा रहा मानसूनी बारिश अब थमती नजर आ रही है. कई जिलों में भीषण बारिश से बिगड़े हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं. शुक्रवार को पूर्वी हिस्सों में बारिश हुई बाकि प्रदेश में अधिकतर जिलों में धूप छाई रही.

newstak
follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आफत बरसा रहा मानसूनी बारिश अब थमती नजर आ रही है. कई जिलों में भीषण बारिश से बिगड़े हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं. शुक्रवार को पूर्वी हिस्सों में बारिश हुई बाकि प्रदेश में अधिकतर जिलों में धूप छाई रही. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इस दौरान बारिश की संभावना कम है. इस बार प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिली. मानसून के इस सीजन में 1 जून से सितंबर तक औसतम 414 MM बारिश रहती है लेकिन इस बार बारिश 665MM से अधिक हुई है. 

यह भी पढ़ें...

राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert) 

उत्तर प्रदेश के ऊपर बना अवदाब (डिप्रेशन) कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (WML) बन गया है. इसके अगले 12 घंटों में और कमजोर होकर लो प्रेशर बनने की संभावना है. अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही राहत मिलने की संभावना है. आज भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

14 से 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने तथा अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temprature in Rajasthan)

अजमेर 30.2, अलवर 32.8, जयपुर 31.6, सीकर 31.0, कोटा 33.3, बाड़मेर 33.6, जैसलमेर 37.7, जोधपुर 32.4, बीकानेर 35.8, चूरू 35.4 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.

    follow google newsfollow whatsapp