स्कूल के प्रेयर में ऐसा क्या हुआ कि महिला प्रिंसिपल और टीचर जूता लेकर अटैकिंग हो गए, बवाल का Video वायरल

हर्षिता सिंह

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: बिहार तक.
social share
google news

बिहार के कैमूर से एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रेयर के वक्त प्रिंसिपल और टीचर के बीच जूतमपैजार होते दिख रहा है.  पहले अभद्र भाषा के साथ एक दूसरे पर गुस्सा जाहिर करने वाले प्रिंसिपल और टीचर बच्चों और दूसरे स्टाफ के सामने ही भिड़ गए. जिस कैमूर जिले का ये वीडियो है वहीं 18 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार का दौरा होने वाला है. उनके दौरे से पहले शिक्षा व्यवस्था का ये वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है. 

पूरा मामला प्रिंसिपल और स्कूल के शिक्षक में आपसी बहस का बताया  जा रहा है. स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि यहां के शिक्षक हमेशा पढ़ाने की बजाय फोन पर बात करते रहते हैं. बस स्कूल आकर अटेंडेंस बनाते हैं और फोन पर बात कर चलते बनते हैं. इसी बात को लेकर जब प्रिंसिपल उन्हें रोकती टोकती हैं और पढ़ाने को कहती हैं तो शिक्षक उनपर आगबबूला हो जाते हैं और उनके साथ भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. आज तो मना करने पर सीधा जूता ही निकाल लिया. 

वहीं प्रिंसिपल प्रभावती देवी के आरोप पर स्कूल के शिक्षक जसरुद्दीन ने बिल्कुल उलट बताते हुए कहा कि  प्रिंसिपल मुझ पर हमेशा अभद्र भाषा का उपयोग करती है. पिछले 9 सालों से हम यहां काम कर रहे हैं और वह हमेशा अभद्र भाषा का उपयोग करती है. उसी का नतीजा है कि आज बात इतनी बढ़ गई और सीधे जूता दिखाने तक पहुंच गई..

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इस पूरे मामले में दुर्गावती प्रखंड के बीपीएम शिवानंद सिंह का कहना है कि इस विवाद के समाधान के लिए दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश किए हैं. स्कूल शिक्षा का मंदिर है. यहां बच्चों का भविष्य बनता है. यहां ऐसा कुछ भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. 

कुलमिलाकर इस पूरे मामले में सबकी अपनी-अपनी राय है अपने-अपने अलग बयान है. खैर ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  बता दें कि बिहार के स्कूलों से अक्सर ऐसी तस्वीर सामने आती रहती है, जहां शिक्षक कभी आपस में भिड़ते नजर आते हैं तो गाली-गलौज करते नजर आते हैं. इस बार तस्वीर सामने आई है कैमूर से जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: 

लालू परिवार के करीबी और RJD के  प्रवक्ता का शराब पीते हुए VIDEO वायरल, BJP बिहार ने कर दिया X पर पोस्ट
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT