चेकपोस्ट पर गाड़ियों से वसूली कर रहा था ट्रैफिक पुलिस अधिकारी, पुलिस पहुंची तो हुआ चौकाने वाला खुलासा

हर्षिता सिंह

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: AI
social share
google news

बिहार के गोपालगंज में चेक पोस्ट पर अपनी वर्दी और पावर का धौंस दिखाकर धड़ल्ले से वसूली करने वाले DTO की जब पोल खुली तो पुलिस का खून खौल उठा. वर्दी में पुलिस विभाग को बदनाम करने वाला ये शख्स फर्जी निकला. बिहार में इससे पहले वर्दी पहनकर लोगों को डराने-धमकाने और धौंस दिखाने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी की कहानियां तो आपने सुनी होंगी. इस बार फर्जी  DTO की कहानी सामने आई है. ये खुलेआम चेकपोस्ट पर वाहनों से धड़ल्ले से वसूली कर रहा था. 

विशुनपुरा गांव के गुड्डू कुमार यादव और यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के निखिल मिश्रा नाम के दो युवक इस कांड को अंजाम दे रहे थे. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब यूपी के एटा जिले के जयथरा थाने के जरवा गांव के आशीष यादव राजस्थान के नसीराबाद से अपने टेलर में डीजी जेनेरेटर लेकर अगरतला जा रहे थे.  

इसी दौरान बथनाकुट्टी के पास फर्जी डीटीओ व उसके साथियों ने वाहन को रोककर कागजात की मांग की. कागज लेकर उसकी जांच भी करने लगे. जांच करने का नाटक करने के बाद उन्होंने वाहन चालक से 10 हजार रुपये की मांग की. चेकपोस्ट पास कराने के लिए अलग से दो हजार रुपये की मांग की. 

चालक से बहस कर 12 हजार रुपए ले लिए 

चालक ने बहस करने के बाद  फोन-पे से 11 हजार रुपये व एक हजार नकद ले लिए.  उसके बाद बलथरी चेकपोस्ट पर रुकने को कहा. चेकपोस्ट को पार करने के बाद जैसे चालक आगे बढ़ा कि फिर चारों ने ट्रक को रोक कर 25 हजार रुपये की मांग की.  ये तामाम चीजें चल रही थी, तभी एंट्री हो गई असली पुलिस की. पुलिस उसी रास्ते से गुजर रही थी. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बहस करते देख पुलिस पास पहुंची तो हुआ खुलासा 

कुचायकोट थाने की पुलिस ने मौके से गुजरते हुए लोगों को आपस में बहस करते देखा. पुलिस पास गई और पूरे मामले के बारे में जब पता किया तो सुनकर हैरान रह गई. ड्राइवर ने पुलिस को देखते ही सारा सच बता दिया और फिर खड़े-खड़े पूरे मामले का भेद खुल गया. 

पुलिस ने फर्जी DTO और उसके साथियों को दबोच लिया 

ड्राइवर के सच बताने पर पुलिस ने  निखिल और गुड्डू कुमार को  दबोच लिया, जबकि दो युवक भागने में सफल हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. फर्जी डीटीओ बनकर वाहनों से वसूली करने के आरोप में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के गुड्डू कुमार यादव और यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के निखिल मिश्रा के रूप में की गई है. 

ADVERTISEMENT

पूरे मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप कुछ लोग डीटीओ बनकर वसूली कर रहे थे. एक वाहन चालक से 11 हजार रुपये ट्रांसफर भी करा लिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, तथा इनके साथ और कौन कौन लोग शामिल थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

बिहार: मंत्री जी के इस्तीफा पत्र में ऐसा क्या लिखा था कि गए ट्रोल, RJD और कांग्रेस ने कर दी जमकर खिंचाई
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT