Gold-Silver Price Update: सोना फिर हुआ धड़ाम, चांदी भी हो गई सस्ती, फटाफट देखें ताजा भाव

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: AI
social share
google news

सोने-चांदी के भाव में अब गिरावट देखी जाने लगी है. इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन लगातार सोने और चांदी के भाव में मजबूती नहीं देखी जा रही है. इधर शादियों का सीजन कम होने से सोने-चांदी के भाव में गिरावट के बावजूद बाजारों में मांग अब कम होने लगी है. 

मंगलवार को सुबह सोने का भाव सोमवार के मुकाबले 300 रुपए से ज्यादा टूटकर 76,584 रुपए पर आ गया. वहीं चांदी 500 रुपए तक टूटकर 89,000 रुपए प्रति किलो पर आ गई. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो सोने में उतार-चढ़ाव का दौर पहले भी जारी रहा है और इसके आगे भी जारी रहने की संभावना है. 

यहां जानें आज का ताजा भाव 

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 76,584 रुपए, 23 कैरेट का भाव 76,277 रुपए, 22 कैरेट का दाम 70,151 रुपए, 18 कैरेट का रेट 57,438 रुपए और 14 कैरेट का भाव 44,802 रुपए रहा. वहीं चांदी प्रति किलो 89,001 रुपए पर रही. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ज्वैलरी का ऐसे निकाला जाता है पूरा रेट 

बात सोने के भाव तक सीमित नहीं होता है. सोने का भाव भी अलग-अलग सर्राफा बाजारों में आलग-अलग होता है. मसलन ये 2-3 हजार रुपए तक ज्यादा हो सकता है. इसके बाद आप ये चुनाव करते हैं कि ज्वैलरी कितने कैरेट में बनवानी है. उसके हिसाब से रेट तय होता है. फिर उसपर जीएसटी लगती है. मेकिंग चार्ज लगता है. इसके बाद ज्वैलरी का रेट ज्वैलर की तरफ से बताया जाता है.

यह भी पढ़ें:  

ADVERTISEMENT

Gold-Silver Price Update: सस्ता हो गया सोना-चांदी, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT