Gold-Silver Price Update: सस्ता हो गया सोना-चांदी, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट
शादियों के पूरे सीजन में सोने-चांदी के भाव में काफी उठापटक देखी गई. शादियों का सीजन जब पीक पर पहुंचा तब सोने-चांदी के भाव में भी उछाल आया और सोना 77,000 पार हो गया. वहीं चांदी 92000 रुपए प्रति किलो पार चली गई.
ADVERTISEMENT
शादियों का सीजन खत्म हो गया है. अब खरीदारों की भीड़ सर्राफा बाजारों में कम होती नजर आ रही है. वहीं सोने-चांदी के रेट भी गिरने शुरू हो गए हैं. पिछले सप्ताह के मुकाबले इस कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिर गए. कमजोर मांग के चलते सोने-चांदी के भाव में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
शादियों के पूरे सीजन सोने-चांदी के भाव में काफी उठापटक देखी गई. शादियों का सीजन जब पीक पर पहुंचा तब सोने-चांदी के भाव में भी उछाल आया और सोना 77,000 पार हो गया. वहीं चांदी 92000 रुपए प्रति किलो पार चली गई. बाजार विश्लेषकों ने की मानें तो अब स्थानीय के साथ ही वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 2,653.76 डॉलर प्रति औंस हो गया.
पिछले दिनों सोने की कीमतों में तेजी के लिए पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) को भी वजह माना गया. हालांकि सोने के भाव में लगातार गिरावट के मद्देनजर ये माना जा रहा है कि शादी के सीजन खत्म होते ही मांग घट गई है. जिससे कीमतें गिरी हैं.
यहां जानें आज का ताजा भाव
IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के ताजा रेट के मुताबिक 16 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 300 रुपए गिरकर 76,640 रुपए हो गया. वहीं 23 कैरेट का रेट 76,333 रुपए, 22 कैरेट का भाव 70,202 रुपए, 18 कैरेट का दाम 57,480 रुपए और 14 कैरेट का रेट 44,834 रुपए रहा. वहीं चांदी प्रति किलो 700 रुपए घटकर 89,250 रुपए पर आ गया है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के भाव हो गए धड़ाम, सर्राफा बाजार से आई बड़ी खुशखबरी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT