Gold-Silver Price: सोने-चांदी की महंगाई का बनने जा रहा नया रिकॉर्ड? ताजा भाव डाल देगा टेंशन में

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भाव में और उछाल देखा जाएगा.

point

कमजोर डॉलर, वैश्विक केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों में कटौती से सोने के भाव में आ रही तेजी.

सोने-चांदी के भाव ने काफी ऊंची चाल चल दी है. सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से कहीं ज्यादा हाई हो गया है. वहीं चांदी भी अपने ऑल टाइम हाई रेट को टच करने की तरफ है. नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और शादियों का सीजन आने से पहले ही सोने-चांदी के बढ़ते रेट टेंशन में डालने लगे हैं. हालांकि ज्वैलर्स की चंदी होने वाली है. क्योंकि उन्होंने त्यौहारी सीजन को देखते हुए स्टॉक अगस्त में ही जमा कर लिए थे. गौरतलब है कि इसी साल मई में सोना 24 कैरेट अपने ऑल टाइम हाई 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं चांदी 94,280 रुपए प्रति किलो के भाव से भी ऊपर पर बेची गई थी. 

एक्सपर्ट की मानें तो सोने-चांदी के रेट में और उछाल देखा जा सकता है. ये बड़ी बात नहीं होगी कि इस साल के अंत तक सोना 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छू जाए. दिवाली में सोने-चांदी के भाव में कमी होने का अनुमान नहीं जताया जा रहा है. 

पीटीआई भाषा को दिए बयान में  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर सकती हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो कमजोर डॉलर, वैश्विक केंद्रीय बैंकों से अधिक ब्याज दरों में कटौती और उसकी आगे भी उम्मीद से सोना को मजबूती मिली रही है. 

एक ही दिन में इतना हाई हो गया सोने का रेट 

बुधवार को 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 74,664 रुपए था, जो गुरुवार तक बढ़कर 75,248 रुपए हो गया. वहीं चांदी 999 का भाव प्रति किलो 88402 रुपए था जो गुरुवार को 90 हजार के पार हो गया. स्थानीय बाजारों में दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो गुरुवार को सोने का भाव 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से पार था. दिल्ली में चांदी का कारोबार 92000 रुपए प्रति किलो से ऊपर के भाव पर रहा.  लखनऊ, जयपुर में 24 कैरेट के सोने का रेट 77,718 रुपए, पटना, मुंबई में 77,707 रुपए, इंदौर में 77,707 रुपए के अलावा बाकी शहरों में भी इसी के आसपास भाव रहा. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ध्यान देने वाली बात है कि अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के भाव में अंतर होता है. इसकी वजह सोने-चांदी के ट्रांसपोर्टेशन के अलावा स्थानीय सर्राफा बाजार द्वारा तय भाव निर्भर करता है. 

यहां जानें आज के ताजा रेट

आईबीजेए के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 75,248 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट का रेट 74,947 रुपए, 22 कैरेट का दाम 68,927 रुपए, 18 कैरेट का भाव 56436 रुपए और 14 कैरेट का रेट 44,020 रुपए रहा. वहीं चांदी 90,730 रुपए प्रति किलो रही.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

Gold-Silver Price: सोना ऑल टाइम हाई रेट से भी महंगा, चांदी हुई नरम, तुरंत चेक करें ताजा भाव
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT