Gold-Silver Rate today: सोने-चांदी के भाव गिरे, सस्ता होने से बाजार में बढ़ी रौनक !

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: AI
तस्वीर: AI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पिछले हफ्ते के मुकाबले सोन के दाम में प्रति 10 ग्राम कमी आई है.

point

चंदी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 2000 रुपए तक सस्ती हुई है.

सोने और चांदी के भाव (gold silver price today) में उछाल के बाद सोमवार को जैसे ही बाजार शुरू हुआ भाव अचानक गिर गए. सप्ताह के शुरू में सोने-चांदी के खरीददारों के लिए खुशखबरी आ गई. हालांकि दोपहर बाद IBJA ने नया रेट जारी किया जिसमें सोने-चांदी ने थोड़ी ऊंची चाल चल दी. फिर भी पिछले 5 दिनों में बढ़े रेट के मुकाबले अभी भी 24 कैरेट गोल्ड और प्योर चांदी के दाम सस्ते हैं. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 सितंबर को 24 कैरेट सोने का रेट 71,378 रुपए हो गया जो सोमवार को 71,192 रुपए पर आ गया. यानी सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 186 रुपए का मामूली बदलाव देखा गया. वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 81480 रुपए हो गया. इसमें भी करीब 600 रुपए की उछाल देखी गई. 

हालांकि पिछले हफ्ते चांदी का रेट प्रति किलो  83,338 रुपए पर था. इस मुकाबले चांदी अभी सस्ती है. वहीं 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 71931 रुपए पर था. इस मुकाबले भी सोने का रेट अभी कम है. 

यहां देखें आज का ताजा भाव

IBJA के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम 71378 रुपए, 23 कैरेट का 71092 रुपए, 22 कैरेट का रेट 65382 रुपए, 28 कैरेट का भाव 53534 रुपए और 14 कैरेट का प्राइस 41576 रुपए है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यहां क्लिक करके जानें कैसे पहचाने सोने की शुद्धता?

ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो ऐसे करें कैलकुलेशन

अक्सर लोग ज्वैलरी खरीदने जाते हैं तो ज्वैलर से जानकारी के अभाव में पूछताछ नहीं कर पाते. ऐसे में वो अपना कैलकुलेशन कर ज्वैलरी के ज्यादा दाम ले लेता है. आइए हम आपको समझाते हैं कैलकुलेशन. सबसे पहले तो IBJA या newstak.in पर जाकर सोने के ताजा भाव की जानकारी लें. ज्वैलरी अक्सर 22 कैरेट और 18 कैरेट में ही बनती है. अब आप तय करें कि कितने कैरेट में ज्वैलरी लेनी है. इसके बाद ज्वैलर से उसका भाव पूछें. 

ADVERTISEMENT

ये भाव प्रति 10 ग्राम 1000-1200 रुपए तक ऊपर हो सकता है. फिर उसपर 3 फीसदी का जीएसटी जोड़ें. ज्वैलर से पूछें मेकिंग चार्ज कितना ले रहा है. मेकिंग चार्ज ज्वैलरी की बनावट पर डिपेंड करती है. ज्वैलर अक्सर मेकिंग चार्ज 5 फीसदी से 15 फीसदी या कोई-कोई 20 फीसदी भी लेता है. ये मेकिंग चार्ज गोल्ड के एक्चुअल रेट पर होगा न कि जीएसटी जोड़कर. फिर गोल्ड का एक्चुअल रेट और 3 फीसदी जीएसटी प्लस एक्चुअल रेट पर मेकिंग चार्ज जोड़कर ही ज्वैलरी का भुगतान करें. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:

Gold-Silver Rate today: धड़ाम हुआ सोना-चांदी, दाम इतने गिरे कि ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले!
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT