Breaking: दिल्ली में सीएम के नाम का ऐलान, रेखा गुप्ता होंगी चौथी महिला मुख्यमंत्री

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की सीएम.
रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की सीएम.
social share
google news

Delhi New CM: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का ऐलान हो गया है. पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) को मुख्यमंत्री बनाया गया है. भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान हुआ. उनके नाम पर फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड ने कर लिया था. जिस पर विधायक दल ने मुहर लगाई.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) के नतीजों के 11 दिन बाद सीएम के नाम का ऐलान हुआ है. पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि प्रवेश वर्मा को सीएम बनाया जा सकता है. दिल्ली में 26 साल बाद जब दिल्ली में भाजपा का कोई नेता मुख्यमंत्री पद पर काबिज होगा. इस बीच राजनीतिक गलियारों में कई नेताओं के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सबसे बड़ा दावा रेखा गुप्ता के नाम पर किया जा रहा था. आखिर कार उनके नाम का ऐलान हो गया. 

प्रवेश वर्मा ने किया नाम का ऐलान 

मीटिंग से पहले विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और प्रवेश वर्मा के साथ अलग मीटिंग की गई है. दिल्ली की प्रभारी अलका गुर्जर ने उन्हें अलग से बुलाकर बैठक की. लगभग सभी विधायक बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं और किसी भी वक्त सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

लगातार दो बार हारीं और तीसरी बार मिली जीत

रेखा गुप्ता को पार्टी ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से टिकट दिया.  2015 में इन्हें AAP की वंदना कुमारी ने करीब 11 हजार वोटों से हरा दिया. 2020 का चुनाव भी बड़े वोटों के अंतर से हार गईं. वहीं इस बार हुए चुनाव में रेखा गुप्ता ने AAP की वंदना कुमारी को हरा दिया. विधायक दल की मीटिंग के बाद अब बतौर मुख्यमंत्री इनके नाम का ऐलान किया गया है. 20 फरवरी को ये रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

कौन हैं रेखा गुप्ता? 

50 साल की Rekha Gupta दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक हैं. ये दिल्ली भाजपा की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. ये दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं.  हरियाणा के जींद जिले के नंदगांव में वर्ष 1974 में जन्मीं रेखा के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी थे. वर्ष 1976 में रेखा का परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया. महज दो साल की उम्र से दिल्ली में रह रहीं रेखा की प्रारंभिक  से लेकर उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई. पढ़ाई के दौरान रेखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन (आरएसएस) के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ गईं. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान दौलत राम कॉलेज में चुनाव लड़ीं और सचिव बनीं.

ADVERTISEMENT

साल 1995-96 में वो दिल्ली यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ीं और जीत गईं. साल 2003-04 में भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली इकाई से जुड़ीं और यहां सचिव पद पर रहीं. साल  2004 से 2006 तक बीजेपी की युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव रहीं. 2007 में उत्तर पीतमपुरा से पार्षद चुनीं गईं. 2009 में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रहीं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT