Haryana Chunav Exit Poll Results 2024 Live Updates : हरियाणा में इस एग्जिट पोल ने तो कांग्रेस के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी!
Haryana Assembly Election-2024 Exit Poll 2024 : हरियाणा चुनाव में अभी तक 4 से ज्यादा एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. सभी में कमोबेश कांग्रेस को बढ़ी बढ़त मिलते हुए दिखाया जा रहा है. हालांकि चुनावी परिणाम इससे अलग हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
Haryana Exit Poll Result 2024 Live: हरियाणा में 90 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के रूझान आने शुरू हो जाएंगे. चुनाव के परिणाम तो 8 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन हरियाणा में किसकी सरकार बन रही है, इसक रूझान अलग-अलग एग्जिट पोल के जरिए हम आपको बताएंगे. ध्यान देने वाली बात है कि वोटिंग से पहले अलग ओपिनियन पोल में कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में बढ़त लेते हुए दिखाया गया है. लोकपोल सर्वे में तो कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलते और टाइम्स नाऊ नवभारत मैटराइज सर्वे में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा सीट मिलने का दावा किया गया था. राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस की आंधी आने वाली है.
Haryana assembly election 2024 exit poll: कांग्रेस पार्टी भी कहीं न कहीं सरकार बनाने के लेकर आश्वस्त नजर आ रही है क्योंकि हरियाणा में सीएम फेस को लेकर घमासान शुरू हो गया है. कई चुनावी मंचों से तो प्रत्याशी के जीतने पर उसे मंत्री तक बनाने का आश्वासन अभी से जनता को दिया गया.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:12 PM • 05 Oct 2024
Haryana Assembly Elections Exit Polls 2024: हरियाणा के लिए माय एक्सिस एग्जिट पोल के नतीजे भी जान लीजिए
Haryana Assembly Elections Exit Polls 2024: हरियाणा के लिए माय एक्सिस ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर कर दिए हैं. इसमें बीजेपी को 23-23, कांग्रेस को 59 और अन्य को 8 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
- 08:45 PM • 05 Oct 2024
Jammu-kashmir exit Poll 2024 : यहां देखें जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल की पूरी डिटेल
Jammu-kashmir exit Poll 2024 : यहां देखें जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल के पल-पल का अपडेट
- 08:41 PM • 05 Oct 2024
Haryana Election Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा के एग्जिट पोल पर पल-पल का अपडेट
Haryana Election Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा के एग्जिट पोल पर पल-पल का अपडेट
- 08:11 PM • 05 Oct 2024
Haryana Election Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा चुनाव के लिए आ गए इंडिया टुडे सी वोटर के नतीजे
Haryana Election Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा चुनाव के लिए इंडिया टुडे सी वोटर के एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं. इसमें बीजेपी को 20-28, कांग्रेस को 50-58 और अन्य को 10-16 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
- 08:01 PM • 05 Oct 2024
Jammu and kashmir chunav exit poll 2024: एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल क्या कह रहा? देखें
Jammu and kashmir chunav exit poll 2024: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जम्मू और कश्मीर में बीजेपी को 24-34, कांग्रेस+ को 35-45 और, पीडीपी 4- 6 और अन्य को 8-23 सीटें देने का दावा किया जा रहा है.
- 07:40 PM • 05 Oct 2024
Haryana Chunav Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा के 3 एग्जिट पोल में पोल ऑफ पोल्स जान लीजिए
Haryana Chunav Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा में वाटिंग खत्म होने के बाद अब तक 3 एग्जिट पोल आ चुके हैं. इन तीनों में यदि पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो इसमें कांग्रेस भारी दिख रही है.
- 07:26 PM • 05 Oct 2024
Jammu kashmir exit poll result 2024 : गुलिस्तान न्यूज के एग्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर के लिए ये आंकड़े
Jammu kashmir exit poll result 2024 : जम्मू-कश्मीर के लिए गुलिस्तान न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 20-30, कांग्रेस+ को 31-36, पीडीपी को 5-7 और अन्य को 8-16 सीटें मिलने की बात कही जा रही है.
- 07:22 PM • 05 Oct 2024
Haryana Exit Poll 2024 Live: ध्रुुव रिसर्च का हरियाणा के लिए ये है दावा
Haryana Exit Poll 2024 Live: एक अन्य सर्वे एजेंसी ध्रुव रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 27 सीटें, कांग्रेस+ 57 और अन्य को 6 सीटें मिलने की बात कह रहा है.
- 07:20 PM • 05 Oct 2024
Haryana Chunav Exit Poll Results 2024 Live: रिपब्लिक मैटराइज के भी आ गए नतीजे
Haryana Chunav Exit Poll Results 2024 Live: रिपब्लिक मैटराइज के नतीजों में हरियाणा में बीजेपी को 18-24, कांग्रेस+ को 55-62, अन्य को 5-14 सीटें देने का दावा कर किया जा रहा है.
- 07:15 PM • 05 Oct 2024
jammu and kashmir exit poll 2024: दैनिक भास्कर रिपोर्टर्स पोल में बड़ा दावा
jammu and kashmir chunav exit poll 2024: दैनिक भास्कर रिपोर्टर्स पोल में जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस को 35-40 सीटें, बीजेपी को 20-25, पीडीपी को 4-7 और अन्य को 12-18 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है1
- 07:09 PM • 05 Oct 2024
Haryana Assembly Elections Exit Polls 2024: हरियाणा के इस एग्जिट पोल के नतीजे भी कांग्रेस की ओर
Haryana Assembly Elections Exit Polls 2024: हरियाणा में दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 19-29 सीटें, कांग्रेस को 44-54 और अन्य को 05-16 सीटें मिलने की बात कही जा रही है.
- 07:07 PM • 05 Oct 2024
jammu kashmir chunav exit poll 2024: जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल में कांग्रेस का परचम!
jammu kashmir chunav exit poll 2024: इंडिया टुडे सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को कुल सीटें BJP - 27-32, कांग्रेस को 40-48 सीटें, पीडीपी को 06-12 और अन्य को 6-11 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
- 07:00 PM • 05 Oct 2024
Haryana Exit Poll Results 2024 Live Updates: ABP -Matrize exit poll में हरियाणा में कांग्रेस मार रही बाजी
Haryana Exit Poll Results 2024 Live Updates: हरियाणा में ABP -Matrize exit poll के नतीजे में BJP - 18-24, Cong - 55-62, INLD+ - 3-6 और अन्य को Oth - 2-8 सीटें मिल रही हैं.
- 06:46 PM • 05 Oct 2024
Jammu kashmir exit poll 2024: 43 सीटों पर आ गया रुझान
जम्मू की 43 सीटों पर एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं. India Today- CVoter के एग्जिट पोल में BJP - 27-31 सीटें, कांग्रेस को 11-15 सीटें और पीडीपी को 00-02 सीटें और अन्य को 00-01 सीटें देने का दावा कर रहा है.
- 06:13 PM • 05 Oct 2024
Haryana Exit Poll 2024 Live: वोटिंग खत्म होते ही पूर्व सीएम हुड्डा का बड़ा दावा
Haryana Exit Poll 2024 Live: वोटिंग खत्म होते ही कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा दावा- कांग्रेस राज्य में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है.
- 05:48 PM • 05 Oct 2024
पोस्ट पोल सर्वे क्या होते हैं?
एग्जिट पोल और पोस्ट पोल सर्वे में थोड़ा फर्क होता है. हालांकि पोस्ट पोल सर्वे एग्जिट पोल से भी ज्यादा सटीक माने जाते हैं. एग्जिट पोल में सर्वे एजेंसी वोटिंग के तुरंत बाद वोटर्स का नब्ज टटोलती है. जबकि पोस्ट पोल वोटिंग के एक दो दिन बाद रिजल्ट आने से पहले किया जाता है. यदि वोटिंग कई चरण में है तो आखिरी चरण का मतदान होने के बाद ही एग्जिट पोल और पोस्ट पोल के आंकड़े जारी किए जा सकते हैं.
- 05:47 PM • 05 Oct 2024
Exit Poll 2024 : पहला एग्जिट पोल कब हुआ और किसने किया?
Exit Poll 2024 : Exit Poll का क्रेडिट नीदरलैंड्स के एक समाजशास्त्री और पूर्व राजनेता मार्सेल वॉन डैम को को जाता है. मार्सेल वॉन डैम ने 15 फरवरी, 1967 को पहली बार एग्जिट पाले जारी किया था. उस वक्त नीदरलैंड्स में हुए चुनाव हुए थे और उनका आंकलन भी सटीक निकला था. जहां तक भारत का सवाल है तो यहां इसकी शुरुआत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन के चीफ एरिक डी कोस्टा ने किया था.
- 05:11 PM • 05 Oct 2024
Haryana Exit Poll Results 2024 Live Updates: एग्जिट पोल क्या है?
Haryana Chunav Exit Poll Results 2024: एग्जिट पोल के डेटा को वोटिंग के आखिरी दिन ही जारी किया जाता है. इसके लिए डेटा कलेक्शन वोटिंग के दिन किया जाता है. वोटिंग के दिन जब वोटर्स वोट डालकर बाहर आते हैं तो उनसे सवाल पूछकर नब्ज टटोली जाती है. ऐसे सर्वे से एक नतीजे पर पहुंचने की कोशिश की जाती है जिसे एग्जिट पोल कहते हैं.
- 05:10 PM • 05 Oct 2024
Haryana Assembly Election-2024 Exit Poll : कुछ ही देर में आने वाला है एग्जिट पोल
Haryana Assembly Election-2024 Exit Poll : हरियाणा में वोटिंग अब 1 घंटे और चलेगी. इसके बाद एग्जिट जारी होंगे. एग्जिट पोल रिजल्ट बताएंगे कि रुझान किस पार्टी की तरफ है. यानी कौन सरकार बनाने जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT