लेट नाइट पार्टी के बाद तेज स्पीड ने ली 6 की जान, सामने आया देहरादून हादसे का खौफनाक वीडियो

ललित यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

देहरादून में सोमवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की जान चली गई. इस हादसे से पहले छात्रों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कमरे में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए इस दुर्घटना में 6 छात्र तुरंत मारे गए, जबकि एक छात्र अभी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है. सामने आए वीडियो में सभी 7 छात्र पार्टी करते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी के बाद सभी एक नई इनोवा में सवार होकर घूमने निकले थे. अत्यधिक तेज गति के कारण इनोवा अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई, जिससे यह दुखद हादसा हुआ. 

रात करीब डेढ़ बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास यह हादसा हुआ. इनोवा ट्रक से टकराते ही चकनाचूर हो गई और उसमें सवार 6 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मरने वालों में 3 लड़कियां और 3 लड़के शामिल थे. एकमात्र जीवित बचे छात्र, सिद्धेश अग्रवाल (25) को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.  इस भयावह हादसे को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया. इनोवा पूरी तरह से टूट चुकी थी, और शव क्षत-विक्षत अवस्था में कार के अंदर बिखरे हुए थे. कार में और सड़क पर खून फैला हुआ था, और छात्रों के शरीर के हिस्से दूर तक बिखरे पड़े थे.

इन छात्रों की हुई मौत

हादसे में जान गंवाने वाली लड़कियों में गुनीत (19), नव्या गोयल (23), और कामाक्षी (20) थीं, जो देहरादून के अलग-अलग इलाकों से थीं. इसके अलावा, मारे गए लड़कों में कुणाल कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल (24), और ऋषभ जैन (24) शामिल हैं. इनमें से कुणाल हिमाचल प्रदेश के चंबा के रहने वाले थे, जबकि बाकी छात्र देहरादून के निवासी थे. सातवां छात्र सिद्धेश अग्रवाल (25) अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENT

एक्सीडेंट से पहले का नाचने-गाने का वीडियो वायरल

सोमवार रात इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले 6 छात्रों का एक्सीडेंट से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस को वीडियो सिद्धेश अग्रवाल के फोन से मिला है, जिसमें सभी छात्र एक कमरे में नाचते-गाते और खुशियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो कुछ सेकंड का है लेकिन अब इस पर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है. सिद्धेश अग्रवाल से पूछताछ के बाद ही इस हादसे का असल कारण पता चल सकेगा. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज गति बताई जा रही है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT