अभिषेक-ऐश्वर्या ने साथ मनाया बेटी आराध्या का 13वां बर्थडे! 2 वीडियो ने खोल दिया राज

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

अभिषेक और ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या का बर्थ डे एक साथ मनाया.
अभिषेक और ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या का बर्थ डे एक साथ मनाया.
social share
google news

बॉलीवुड के स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या का 13वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. हालांकि, ऐश्वर्या द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में अभिषेक की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए थे. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

आराध्या का जन्मदिन 16 नवंबर को मनाया गया. ऐश्वर्या ने इस खास मौके पर अपनी और आराध्या की कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. लेकिन इन तस्वीरों में अभिषेक बच्चन नज़र नहीं आए. इसने कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या अभिषेक इस बार अपनी बेटी के बर्थडे में शामिल नहीं हुए? क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

इसके बाद ऐश्वर्या राय दुबई में विमेन इम्पॉवरमेंट को लेकर कार्यक्रम में गई थीं, जहां पर उनके सरनेम में बच्चन नहीं था, उस पर भी सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी, लोग तमाम तरह की अटकल बाजियां करने लगे थे. 

ADVERTISEMENT

VIDEO ने किया खुलासा

अब दो वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें आराध्या की बर्थडे पार्टी के आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन वीडियोज में अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों नजर आ रहे हैं. दोनों ने आयोजकों को सफल पार्टी के लिए धन्यवाद दिया. हालांकि, दोनों के वीडियो अलग-अलग थे, लेकिन यह साफ हो गया कि वे पार्टी में मौजूद थे.

गौरतलब है कि यह आयोजक पिछले 13 वर्षों से आराध्या के जन्मदिन की पार्टी प्लान कर रहे हैं. उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी की सराहना की.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Fact Check: ऐश्वर्या राय ने 'बच्चन' सरनेम हटा दिया? सामने आ गया तलाक की अफवाहों का सच

अफवाहों पर अमिताभ बच्चन का जवाब

बीते कुछ महीनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच मतभेद और तलाक की खबरें भी चर्चा में रहीं. कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या अब बच्चन परिवार के साथ नहीं रह रहीं. इन खबरों पर तब और जोर दिया गया जब ऐश्वर्या को किसी पारिवारिक कार्यक्रम में बच्चन परिवार के साथ नहीं देखा गया. हालांकि, इन अफवाहों पर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए तीखा जवाब दिया था. उन्होंने लिखा, "अटकलें अटकलें हैं. वे झूठी हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं परिवार के मामलों को गोपनीय रखता हूं और इस पर अधिक टिप्पणी नहीं करता."

ADVERTISEMENT

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने लिया फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला: फैंस के लिए झटका या नई शुरुआत?

परिवार ने दिखाया एकजुटता का संदेश

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बच्चन परिवार अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सजग है. आराध्या के जन्मदिन पर अभिषेक और ऐश्वर्या की उपस्थिति ने न केवल फैन्स के बीच चल रही अटकलों को खत्म किया, बल्कि यह भी दिखाया कि परिवार के बीच सब कुछ ठीक है. ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही अपने-अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देते हैं. आराध्या का यह 13वां जन्मदिन इस बात का प्रमाण है कि वे अपने खास पलों को एकजुट होकर सेलिब्रेट करना जानते हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़

वीडियोज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने राहत की सांस ली. कई यूजर्स ने बच्चन परिवार की एकता की तारीफ की और कहा कि वे अपने निजी जीवन को लेकर जितने शांत रहते हैं, उतना ही प्यार और सम्मान दिखाते हैं. आराध्या का 13वां जन्मदिन एक यादगार अवसर रहा, जो इस बात का भी गवाह बना कि बच्चन परिवार के रिश्ते मजबूत और अटूट हैं.

ये भी पढ़ें: चंकी पांडे का चौंकाने वाला खुलासा: मैय्यत में बुलाने के लिए दी फीस, बोले- ज्यादा रोने पर बढ़ा देंगे पैसे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT