फ्री में मिलेगी 90 हजार वाली Apple वॉच, बस करना होगा ये छोटा सा काम...

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Free Apple Watch: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे एक्स (X) और इंस्टाग्राम पर एक ऑफर ने गदर मचा रखा है. "Apple Watch मुफ्त-मुफ्त-मुफ्त!" की बात सुनकर लोग फूले नहीं समा रहे हैं. पोस्ट्स के मुताबिक, Apple Watch SE, Apple Watch Ultra 2, और लेटेस्ट Apple Watch 10 जैसे प्रीमियम मॉडल्स मुफ्त में उपलब्ध हैं.  

हालांकि, ऑफर को करीब से देखने पर सच सामने आता है. मुफ्त में वॉच पाने के लिए आपको एक खास शर्त पूरी करनी होगी: रोजाना 15,000 कदम चलने की चैलेंज.  

क्या है मुफ्त Apple Watch की सच्चाई?

ऑफर को असल में समझने के लिए जरूरी है कि आप iPhone यूजर हों, क्योंकि Apple Watch केवल iPhone के साथ ही पेयर होती है. एंड्रॉइड यूजर्स इस ऑफर से बाहर हैं. लेकिन यह ऑफर सिर्फ वॉच खरीदने के बाद ही लागू होगा.  

1. Apple Watch खरीदना जरूरी: आपको पहले 24,900 रुपये से लेकर 89,900 रुपये तक की Apple Watch खरीदनी होगी. ऑफर EMI का विकल्प नहीं देता, इसलिए एकमुश्त भुगतान करना पड़ेगा.  
   
2. HDFC ऐप पर रजिस्ट्रेशन: वॉच खरीदने के बाद आपको HDFC Ergo Zopper ऐप डाउनलोड करना होगा. यहां अपनी KYC पूरी करनी होगी, जिसमें PAN कार्ड और बैंक डिटेल्स देना शामिल है.  

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- भारत सरकार हर नागरिक के खाते में डालेगी 46,715 रुपए? क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई

मुफ्त की वॉच, लेकिन शर्तें कड़ी  

- इस ऑफर के तहत, हर दिन 15,000 कदम (लगभग 12 किलोमीटर) चलने होंगे. हर दिन पूरे 15,000 कदम चलने पर आपको ऐप में 4 पॉइंट मिलेंगे.  

ADVERTISEMENT

- महीने में 30 दिन अगर आप लगातार 15,000 कदम चलें, तो आपको 120 पॉइंट मिलेंगे, जिसका मतलब है 7,491 रुपए.  

ADVERTISEMENT

- यह स्कीम पूरे एक साल तक चलेगी. इसका मतलब, आपको लगातार एक साल तक रोज 15,000 कदम चलना होगा.  

- अगर आप किसी दिन कम कदम चलते हैं, तो पैसा उसी के मुताबिक कट जाएगा.  

फिटनेस भी जरूरी  

इस ऑफर का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि Apple Watch की तकनीक आपके स्टेप्स और हार्ट रेट को बारीकी से मॉनिटर करती है. अगर आप कोई भी अनियमितता को फॉलो करते हैं तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा.  

सेहत की जांच: इस चुनौती में कूदने से पहले यह पक्का करें कि आपका स्वास्थ्य इसका साथ देने में परफेक्ट हो. डॉक्टर से सलाह लेना एक समझदारी भरा कदम होगा.  

अगर आप रोजाना 12 किलोमीटर चलने के लिए तैयार हैं, तो यह ऑफर आकर्षक हो सकता है. लेकिन HDFC Ergo ऐप पर लॉगिन करते ही नियम और शर्तों वाला मेल जरूर ध्यान से पढ़ें. 

यह ऑफर फिटनेस और मेहनत का बेहतरीन मेल है, लेकिन इसे गंभीरता से समझने की जरूरत है. आखिर, मुफ्त का कुछ भी पाने के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है.  

ये भी पढ़ें: Fact Check: लखनऊ की लड़की ने शादी में पहनी 'बनारसी बिकनी', वायरल दावा कितना सच?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT