मुकेश खन्ना के बाद सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर कुमार विश्वास का बयान वायरल! कांग्रेस नेता भड़कीं
kumar vishwas controversy: कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कविता समारोह के दौरान अपने बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, "अपने बच्चों को रामायण सिखाएं... उनके इस बयान को शत्रुघ्न सिन्हा से जोड़ा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
Kumar Vishwas on Sonakshi Sinha: मशहूर कवि कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कविता समारोह के दौरान अपने बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, "अपने बच्चों को रामायण सिखाएं, वरना ऐसा हो सकता है कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन कोई और आपके घर की लक्ष्मी अपने साथ ले जाए." कुमार विश्वास ने सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराने की भी बात कही. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बयान को शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा से जोड़ा जा रहा है.
कुमार का बयान शत्रुघ्न-सोनाक्षी से जोड़ रहे लोग
शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम 'रामायण' है, और हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से इंटरफेथ मैरिज की है. फैंस का मानना है कि कुमार विश्वास का बयान इसी संदर्भ में था. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं दी.
सुप्रिया श्रीनेत ने दी कड़ी आलोचना
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "आपका बयान महिलाओं के प्रति आपकी सोच को उजागर करता है. क्या महिलाएं कोई संपत्ति हैं, जिन्हें कोई उठा ले जाएगा? विवाह और दाम्पत्य की नींव प्रेम और आपसी सम्मान पर होती है. यह बयान आपकी मानसिकता को दिखाता है." सुप्रिया ने कुमार विश्वास से सोनाक्षी और उनके पिता से माफी मांगने की भी बात कही है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
मुकेश खन्ना का पुराना बयान भी आया चर्चा में
यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी सिन्हा को रामायण से जोड़ा गया है. इससे पहले अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी सोनाक्षी को रामायण से जुड़े सवालों का जवाब न दे पाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने इसे शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताया था. हालांकि, इस बयान पर सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को कड़ी चेतावनी दी थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी.
कुमार विश्वास के बयान के बाद देखना होगा कि सोनाक्षी और उनके परिवार की तरफ से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- मुकेश खन्ना पर क्यों भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, रामायण से जुड़े सवाल को लेकर क्या है विवाद? जानिए
ADVERTISEMENT