इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करेगा ये पाकिस्तानी एक्टर, वाणी कपूर से रोमांस
Bollywood News: पाकिस्तानी अभिनेता बॉलीवुड में अपनी वापसी करने जा रहे हैं. इस बार वे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इंडियन स्टोरीज द्वारा एनाउंस की गई इस फिल्म में पहली बार फवाद और वाणी की जोड़ी स्क्रीन शेयर करेगी.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ आएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर
बॉलीवुड की इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कमबैक करेंगे फवाद खान
Bollywood New Project: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान बॉलीवुड में अपनी वापसी करने जा रहे हैं. इस बार वे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "अबीर गुलाल" में वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इंडियन स्टोरीज द्वारा एनाउंस की गई इस फिल्म में पहली बार फवाद और वाणी की जोड़ी स्क्रीन शेयर करेगी. फिल्म की शूटिंग लंदन की खूबसूरत लोकेशन पर शुरू हो चुकी है, जिसका पहला शेड्यूल 29 सितंबर से शुरू हुआ है.
"अबीर गुलाल" का निर्माण विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने किया है, और यह प्रोजेक्ट दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है. फवाद के प्रशंसक उन्हें इस फिल्म में एक नई और प्यारी भूमिका में देख पाएंगे. वाणी कपूर के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी. इस फिल्म पूरी तरह से यूनाइटेड किंगडम में शूट की जाएगी.
फवाद खान को दुनियाभर में पसंद किया जाता है...
निर्माताओं ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, "फवाद खान का एक विशाल वैश्विक प्रशंसक वर्ग है, और हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को दिल से पसंद करेंगे. इसमें फवाद को अब तक की उनकी सबसे प्यारी और दिलकश भूमिका में देखा जाएगा. वाणी कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री और स्क्रीन पर दोनों का आकर्षक अभिनय फिल्म को एक खास ऊंचाई पर ले जाएगा."
फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी कर रही हैं, जिन्होंने इस रोमांटिक कॉमेडी की कहानी की झलक पेश की है. उन्होंने बताया, "यह फिल्म दो व्यक्तियों की यात्रा को दर्शाती है, जो अनजाने में एक-दूसरे को ठीक करने में मदद करते हैं और इसी दौरान उनके बीच अप्रत्याशित रूप से प्यार पनपता है." इस अनोखी प्रेम कहानी को लंदन की सुंदर लोकेशनों पर शूट किया जाएगा, जिससे फिल्म की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
यूके में चल रही है फिल्म की शूटिंग
अक्टूबर और नवंबर के दौरान यूके में फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी. फिल्म के लिए भारत और यूके दोनों जगहों से बेहतरीन सहायक कलाकारों की टुकड़ी तैयार की गई है. इस फिल्म के संगीत की भी खास तैयारी की गई है. बॉलीवुड के एक प्रमुख संगीतकार ने इसके लिए छह मूल गाने तैयार किए हैं, जिन्हें बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन संगीतकारों ने अपनी आवाज दी है.
ये भी पढ़ें: 'आगे बढ़ना है तो यही रास्ता है..' 20 साल की आशा नेगी हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, एक्ट्रेस से हुई गंदी बात
इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है अबीर-गुलाल
"अबीर गुलाल" एक अंतर्राष्ट्रीय निर्माण है, जिसे इंडियन स्टोरीज़ ने ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स के साथ मिलकर लॉन्च किया है. फवाद खान और वाणी कपूर की करिश्माई जोड़ी इस रोमांटिक कॉमेडी को और भी खास बना रही है. उनके अभिनय और आकर्षण के साथ, फिल्म दर्शकों के लिए एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव साबित होगी, जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना सकती है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं फवाद खान?
दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले फवाद खान ने आखिरी बार 8 साल पहले हिन्दी फ़िल्म में काम किया था. उन्होंने ऐ दिल है मुश्किल, कपूर एंड संस, और खूबसूरत जैसी फ़िल्मों में काम किया है. फवाद खान दक्षिण एशियाई लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का भी हिस्सा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: पहली पत्नी से तलाक, फिर दूसरी शादी के लिए बदला अपना धर्म, अब Bigg Boss18 में जलवा दिखाएगा ये एक्टर!
ADVERTISEMENT