आज सुबह रिहा हुए अल्लू अर्जुन, जमानत मिलने के बाद भी जेल में क्यों बितानी रात?

ललित यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

प्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन को जेल में पूरी रात बिताने के बाद आज (14 दिसंबर) सुबह करीब 6:40 बजे रिहाई मिली. उनकी रिहाई के वक्त उनके पिता और प्रख्यात फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल, हैदराबाद में मौजूद थे. गौरतलब है कि 13 दिसंबर को 'पुष्पा-2' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था.  

जमानत मिलने के बावजूद जेल में गुजारी रात 

अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसी दिन जमानत मिल गई थी, लेकिन कानूनी प्रक्रियाओं में देरी के चलते उन्हें रात जेल में ही बितानी पड़ी. उनके वकील अशोक रेड्डी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अदालत के आदेशानुसार उन्हें 13 दिसंबर को ही रिहा कर दिया जाना चाहिए था. उन्होंने इसे प्रशासन की लापरवाही बताते हुए आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. 

क्लास-1 बैरक में बिताई रात 

जेल अधिकारियों ने अभिनेता के लिए क्लास-1 बैरक तैयार किया था. हालांकि, जमानत आदेश की प्रतियां ऑनलाइन अपलोड न होने के कारण उनकी रिहाई में देरी हुई. जैसे ही यह खबर सामने आई कि अभिनेता रात जेल में ही रहेंगे, उनके प्रशंसकों ने चंचलगुड़ा जेल के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENT

गिरफ्तारी से रिहाई तक का घटनाक्रम

अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें शाम 4 बजे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शाम 5 बजे तेलंगाना हाईकोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर की. गिरफ्तारी के तरीके पर अभिनेता ने आपत्ति जताई और कहा कि यह अनुचित था. एक वीडियो में उन्हें लिफ्ट से बाहर आते देखा गया, जहां उन्होंने शुरुआत में प्लेन टी-शर्ट पहनी थी और बाद में "फ्लावर नहीं, फायर है" लिखा हुआ हुडी पहना. 

सिनेमाघर में हुआ था हादसा

फिल्म "पुष्पा-2" के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के एक थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. अल्लू अर्जुन अपने प्रशंसकों से मिलने आधी रात को वहां पहुंचे, जिससे उत्साह और बढ़ गया लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. हालात संभालने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इसी दौरान दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका रेवती का 9 साल का बेटा श्रीतेज भी घायल हो गया. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT