पुष्पा 2 थिएटर में हुई वाइल्ड फायर, रच रही इतिहास; लेकिन फहाद फासिल क्यों हो गए नाराज?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

फहाद फाजिल, अल्लू अर्जुन
fahadh faasil, allu arjun
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के साथ इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं

point

'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स तोड़कर नए रिकॉर्ड बनाए हैं

point

अल्लू अर्जुन के किरदार को एक और बेहतरीन एक्टर फहाद फाज‍िल ने टक्कर दी थी

Pushpa 2 Theatres Ablaze: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा: द रूल' के साथ एक बार फिर अपने अभिनय का जादू चला दिया है. फिल्म ने न केवल साउथ इंडिया में बल्कि पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. अल्लू अर्जुन का करिश्माई व्यक्तित्व, उनके स्टाइलिश डायलॉग्स और दमदार एक्शन ने दर्शकों को बांधे रखा. 'पुष्पा 2' न केवल बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है बल्कि अपने पहले पार्ट का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर रही है.

Pushpa: द रूल' ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने हिंदी दर्शकों के बीच भी खूब लोकप्रियता हासिल की है. यह कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा 2 ने क्षेत्रीय सिनेमा की सीमाओं को तोड़ते हुए इसे एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के रूप में एक ऐसा किरदार निभाया है जो न केवल साहसी और जिद्दी है, बल्कि अपनी भावनाओं और संघर्षों के जरिए हर किसी को प्रेरित करता है.

हालांकि, फहाद फासिल का फिल्म से किनारा करना एक बड़ी खबर है, लेकिन पुष्पा 2 की सफलता को देखते हुए लगता है कि इसके आगे की कहानी दर्शकों को जोड़ने के लिए काफी है.

ADVERTISEMENT

फहाद फासिल का किरदार और विवाद

पुष्पा के पहले भाग में फहाद फासिल ने भंवर सिंह शेखावत के किरदार में जान डाल दी थी. उनका किरदार नेगेटिव होते हुए भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा. फहाद फासिल की दमदार परफॉर्मेंस ने 'पुष्पा' की कहानी में गहराई और इंटेंसिटी ला दी थी. यही वजह थी कि दर्शकों को 'पुष्पा 2' में उनके किरदार से और भी ज्यादा उम्मीदें थीं.

हालांकि, 'पुष्पा 2' में भंवर सिंह शेखावत का किरदार अपेक्षित रूप से कमजोर बताया जा रहा है. कहानी पूरी तरह से पुष्पा के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती रही. सूत्रों की मानें तो इस कमी को लेकर फहाद फासिल और निर्देशक सुकुमार के बीच मतभेद बढ़ गए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 के रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन को लगा बड़ा झटका, पुलिस ने इस मामले में कर दी बड़ी कार्रवाई

'पुष्पा 3' में फहाद फासिल नहीं होंगे! 

फिल्म के दूसरे भाग के अंत में मेकर्स ने 'पुष्पा 3' की घोषणा कर दी है. खबरों के मुताबिक, तीसरे पार्ट में पुष्पा की कहानी को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाया जाएगा. फिल्म में नए खलनायक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के किरदारों को शामिल किया जाएगा. लेकिन फहाद फासिल के किरदार का तीसरे पार्ट में शामिल होना अब संदिग्ध है.

ADVERTISEMENT

सूत्रों के मुताबिक, फहाद ने 'पुष्पा 3' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. इसका मुख्य कारण निर्देशक सुकुमार के साथ उनके मतभेद बताए जा रहे हैं. हालांकि, दोनों पक्षों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

फिल्म की स्टोरी और फहाद की नाराजगी का असर

'पुष्पा 2' की कहानी में भले ही भंवर सिंह शेखावत का किरदार सीमित था, लेकिन यह फिल्म पुष्पा के संघर्ष, उसकी ताकत और उसकी यात्रा पर केंद्रित थी. फिल्म के निर्माता यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि दर्शक पुष्पा के करिश्मे में पूरी तरह से खो जाएं. लेकिन फहाद फासिल के प्रशंसकों को उनके किरदार को लेकर थोड़ी निराशा जरूर हुई.

'पुष्पा 3' के लिए उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. फिल्म में पुष्पा के इंटरनेशनल डॉन बनने की कहानी दिखाई जाएगी. नई चुनौतियां, नए दुश्मन और एक बड़ा प्लॉट फिल्म को और भी रोमांचक बना देगा. हालांकि, फहाद फासिल का इस कहानी का हिस्सा न होना निश्चित रूप से एक खालीपन पैदा करेगा. दर्शकों को अब यह देखना होगा कि मेकर्स इस कमी को कैसे पूरा करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' फिल्म ने हिंदी भाषा में रच दिया इतिहास, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा शाहरुख खान का बड़ा रिकॉर्ड  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT