Hathras Case: जिस खत को पढ़कर हाथरस पहुंचे राहुल गांधी उसे किसने भेजा था और उसमें क्या लिखा था?

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए. अचानक हाथरस पहुंचने की खबर से एक बार फिर हाथरस का वह मूलगादी गांव और चंद्रपा थाना चर्चा में आ गया है, जहां 2020 में 4 साल पहले एक दलित युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक रेप हुआ था. 

social share
google news

एक तरफ संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और हर दिन सदन में हंगामा देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी 12 दिसंबर को सुबह-सुबह हाथरस पहुंच गए. उनके अचानक हाथरस दौरे से सभी हैरान हैं और सियासत भी तेज हो गई है. सवाल ये कि राहुल गांधी अचानक हाथरस क्यों गए? क्या था मामला?

राहुल गांधी ने हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए. अचानक हाथरस पहुंचने की खबर से एक बार फिर हाथरस का वह मूलगादी गांव और चंद्रपा थाना चर्चा में आ गया है, जहां 2020 में 4 साल पहले एक दलित युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक रेप हुआ था. 

हाथरस में कोतवाली चंदपा इलाके के गांव बुलगढ़ी में 2020 में एक युवती की हत्या हुई थी. 14 सितंबर, 2020 को हाथरस के एक गांव में एक 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. युवती को गंभीर हालत में अलीगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत में सुधार ना होता देख बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया. यहां इलाज के दौरान 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर खूब राजनीती भी हुई और विपक्षी दलों ने सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

2020 में भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस के लिए निकले थे, लेकिन उस वक्त उन्हें रास्ते में हिरासत में ले लिया गया था. उस वक्त का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी को पुलिस धक्का देती दिख रही है. 2020 में इस मामले को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत करीब 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं और महामारी एक्ट के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य लोगों पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई.

अचानक अब हाथरस क्यों गए राहुल गांधी

हालांकि आज अचानक राहुल गांधी के हाथरस जाने पर सभी के जेहन में सवाल उठ रहा है कि राहुल क्यों चले गए? इस सवाल को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खुद पीड़िता के पिता ने जुलाई में पत्र लिखकर राहुल गांधी से मांग की थी कि वो उनसे मिलना चाहते हैं. इसके अलावा एक दावा यह भी है कि पीड़ित परिवार का कहना है कि सरकार की तरफ से किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. पीड़िता के पिता का कहना है कि 4 वर्ष से बेरोजगार हूं और सरकार की तरफ से किए गए वादे भी पूरे नहीं हुए.  पूरा मामला इस वीडियो में देखिए

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:  

Rahul Gandhi: स्पीकर से मिलकर राहुल गांधी ने क्या कहा...देखिए पत्रकारों के सवाल पर राहुल के जवाब
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT