प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास कितने करोड़ की है संपत्ति, जान लें पूरा ब्यौरा

राजू झा

Priyanka Gandhi, Robert Vadra
Priyanka Gandhi, Robert Vadra
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बीजेपी ने प्रियंका गांधी के चुनावी हलफनामे में घोषित संपत्ति को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

point

बीजेपी ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति को लेकर भी सवाल किया है. 

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन फॉर्म सबमिट कर दिया है. इसमें उन्होंने खुद के नाम पर और उनके पति के नाम पर मौजूद चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया है. केरल के वायनाड में लोकसभा के उपचुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने नामांकन किया. इसके साथ ही प्रियंका औपचारिक रूप से वायनाड के चुनाव समर में उतर गईं.

प्रियंका की चुनावी राजनीति में उतरने के साथ ही बीजेपी ने उन पर हमला तेज कर दिया है. बीजेपी ने प्रियंका गांधी के चुनावी हलफनामे में घोषित संपत्ति को लेकर कई सवाल उठाए हैं. बीजेपी के गौरव भाटिया ने हलफनामे के आधार पर भ्रष्टाचार के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति को लेकर भी सवाल किया. भाटिया ने 2010-11 से 2020-21 के बीच की रॉबर्ट वाड्रा से इनकम टैक्स विभाग की टैक्स डिमांड का जिक्र किया.

भाटिया ने कहा कि प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी की तरफ से इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हलफनामे के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा ने उस कंपनी में निवेश किया, जिसके खिलाफ राहुल गांधी आरोप लगाते हैं.

रॉबर्ड वाड्रा के पास कितनी है संपत्ति?

- 2 लाख 18 हजार 84 रुपये कैश 
- एक्सिस बैंक दिल्ली ब्रांच में 3 लाख 47 हजार 31 रुपये
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली ब्रांच में 37 हजार 361 रुपये
- HDFC बैंक दिल्ली ब्रांच में 10 लाख 11 हजार 212 रुपये 
ये सभी खाते सेविंग अकाउंट हैं.

रॉबर्ड वाड्रा के करंट अकाउंट में

- एक्सिस बैंक दिल्ली ब्रांच में 94 हजार 340 रुपये
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली ब्रांच में 1 लाख 23 हजार 521 रुपये
- पंजाब नेशनल बैंक कस्टम हाउस दिल्ली ब्रांच में 13 हजार 252 रुपये
- पंजाब नेशनल बैंक आईसीडी पटपड़गंज दिल्ली ब्रांच में बैलेंस निल
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ओवरसीज नई दिल्ली ब्रांच में 64 हजार 148 रुपये है.

रॉबर्ड वाड्रा के पास के पास FD (फिक्स डिपॉजिट)

- एक्सिस बैंक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली ब्रांच में 25 लाख रुपये जमा
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ओवरसीज दिल्ली ब्रांच में 3 लाख 7 हजार 486 रुपये
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली ब्रांच में 93 हजार 354 रुपये
- एक्सिस बैंक ट्रेवल कार्ड में 6 लाख 59 हजार 405 रुपये जमा हैं.

रॉबर्ड वाड्रा का शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट

- ऊषा मार्टिन लिमिटेड: 2 हजार शेयर (कीमत 8 लाख 57 हजार 30 रुपये)
- इंफोसिस लिमिटेड: 320 शेयर (कीमत 6 लाख 1 हजार 232)
- NIIT लिमिटेड: 2500 शेयर (कीमत 4 लाख 20 हजार 375 रुपये)
- इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड:1000 शेयर (कीमत 2,21,800 रुपये)
-  नेशनल एल्युमिनियम कॉ. लि.: 2000 शेयर (कीमत 4 लाख 64 हजार रुपये)
- एनएमडीसी लि.: 1000 शेयर (कीमत 2 लाख 31 हजार 450 रुपये)
- स्टरलिंग एंड विल्सन रेनेवेबल एनर्जी लि.: 1300 शेयर (कीमत 8 लाख 21 हजार 340 रुपये)
- टाटा पावर कॉ. लि.: 700 शेयर (कीमत 3 लाख 17 हजार 450 रुपये)
- एमईपी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपर्स लि:. 6000 शेयर (कीमत 21 हजार 540 रुपये)
-  स्पाइजजेट लि.: 2000 शेयर (कीमत 1 लाख 20 हजार 960 रुपये)
- लेमन ट्री होटेल्स लिम:. 3000 शेयर (कीमत 3 लाख 69 हजार 750 रुपये)
- फोर्टिस हेल्थकेयर लि.: 400 शेयर (कीमत 2 लाख 44 हजार 40 रुपये)
- रेल विकास निगम लि.: 1000 शेयर (कीमत 4 लाख 77 हजार 220 रुपये) 
- पीसी ज्वेलर्स लि:. 3600 शेयर (कीमत 6 लाख 35 हजार 220 रुपये) 
- राइट्स लि:. 1000 शेयर (कीमत 3 लाख 2 हजार 800 रुपये)
-फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लि:.500 शेयर (कीमत 1 लाख 63 हजार 250 रुपये)
- रिटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि:. 500 शेयर (कीमत 2 लाख 11 हजार 625 रुपये)
- टीवी18 ब्रॉडकास्ट लि:. 2000 शेयर (कीमत 90 हजार 680 रुपये)

म्यूचुअल फंड में रॉबर्ट वाड्रा का इन्वेस्टमेंट

- Axis ग्रोथ अपॉर्चुनिटी फंड के 7 लाख 87 हजार 705 रुपये
-  Axis ब्लूचिप फंड के 8 लाख 36 हजार 872 रुपये
-  HDFC स्माल कैप फंड के 8 लाख 84 हजार 112 रुपये
-  ICICI प्रुडेंशियल इंडिया अपॉर्चुनिटी के 7 लाख 71 हजार 309 रुपये

-इसके अलावा एलएलपी मे उन्होंने अपना बैलेंस भी बताया है जिसमें मैसर्स ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग एलएलपी इन्वेंसमेंट में 2 करोड़ 40 लाख 47 हजार 173 रुपये, मैसर्स नॉर्थ इंडिया आईटी पार्क में 1 करोड़ 5 लाख 21 हजार 271 रुपये और मैसर्स स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी में 31 करोड़ 93 लाख, 21 हजार 280 रुपये का बैलेंस है.

-इसके साथ ही उनके पास दो कार और एक बाइक है, जिनमें एक कार टोयोटा लैंड क्रूजर 2009 मॉडल की है जिसकी कीमत 53 लाख रुपये बताई गई, एक 2006 मॉडल की मिनी कूपर है जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये और एक 2007 मॉडल की सुजुकी मोटरसाइकिल है जिसकी कीमत 4 लाख 22 हजार 400 रुपये बताई गई.

-प्रियंका गांधी के पति के पास अचल संपत्ति भी है, जो 2 लाख 85 हजार 103 रुपये की है. 
आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कीमत 17 हजार 439 रुपये, सिक्योरिटी डिपोजिट 5 लाख 96 हजार 220 रुपये और एंजल ब्रोकिंग डी माट 24 लाख 28 हजार 852 रुपये बताया गया.

-कमर्शियल बिल्डिंग में उनके पास गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स में एक प्रॉपर्टी, गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक प्लॉट, नोएडा में एक प्रॉपर्टी और गुरुग्राम के सेक्टर 48 में एक प्रॉपर्टी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत मौजूदा समय में लगभग 27 करोड़ 64 लाख 38 हजार 633 रुपये आंकी गई है.

-इसके अलावा रॉबर्ट वाड्रा पर 10 करोड़ 3 लाख 30 हजार 374 रुपये की देनदारी है. कुल मिलाकर रॉबर्ड वाड्रा के पास 37 करोड़ 91 लाख 47 हजार 432 रुपये की चल संपत्ति है.

अब जानें प्रियंका गांधी की चल-अचल संपत्ति

-प्रियंका ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 46.39 लाख रुपये से अधिक की कुल आय भी घोषित की. हलफनामे में अपनी संपत्तियों और देनदारियों का विवरण देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है. इसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि की जमा रकम, म्यूचुअल फंड और पीपीएफ में निवेश, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से उपहार में दी गई होंडा सीआरवी कार और 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 4400 ग्राम सोना शामिल है.

-प्रियंका की अचल संपत्तियों की कीमत 7.74 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र में विरासत में मिली कृषि भूमि के दो हिस्से और वहां स्थित एक फार्महाउस भवन में आधा हिस्सा शामिल है. इनकी कुल कीमत अब 2.10 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा, उनके हलफनामे के अनुसार हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके पास एक स्व-अर्जित आवासीय संपत्ति है. इसकी वर्तमान कीमत 5.63 करोड़ रुपये से अधिक है. हलफनामे के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्तियां और 27.64 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां हैं.

ये भी पढ़ें- आज के मुख्य समाचार 24 अक्टूबर 2024 LIVE: चक्रवाती तूफान 'दाना' की एंट्री से पहले मौसम पलटा, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

    follow on google news
    follow on whatsapp