दिल्ली चुनाव : AAP ने इन 20 सीटों पर बदल दिए चेहरे, इन दिग्गजों का कटा टिकट
दूसरी लिस्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है. उनके अलावा हाल ही में पार्टी जॉइन करने वाले अवध ओझा और जितेंद्र सिंह शंटी का नाम भी शामिल है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
मनीष सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा को पार्टी ने दिया मौका.
आम आदमी पार्टी में अब तक 18 नए चेहरों को दिया मौका.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट घोषित कर दी है. अब तक 31 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है. इनमें 20 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं. इनमें से 18 सीटों पर बिल्कुल नए चेहरों को मौका मिला है. मनीष सिसोदिया और राखी बिड़ला की भी सीट बदल दी गई है.
अपनी दूसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने पार्षद और कार्यकर्ताओं को मौका दिया है. तिमारपुर से दिलीप पांडे और नरेला साइड से शरद चौहान का टिकट कट गया है. पालम से भावना गौड़ का टिकट कटा है. संभावना जताई जा रही है कि आने वाली लिस्ट में अब किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब किसी और विधायक के टिकट काटे जाने की संभावना बेहद कम है.
मनीष सिसोदिया की क्यों बदली गई सीट
पार्टी ने मनीष सिसोदिया की भी सीट बदल दी है. सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया है. जबकि हाल ही में AAP में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले मनीष सिसोदिया पिछला चुनाव पटपड़गंज से लड़े थे. सिसोदिया इस सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि पिछले चुनाव में उन्हें बहुत कम अंतर से जीत मिली थी. इसके बाद से ही इस सीट पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. पार्टी को कुल 70 सीटों में से 62 सीटों पर बड़ी जीत मिली. वहीं मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने कड़ी टक्कर दी. इस सीट से मनीष सिसोदिया महज 3207 वोटों के अंतर से ही जीत पाए.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
सर्वे में सामने आई बात ?
सूत्रों की मानें तो पार्टी ने इस सीट पर सर्वे कराया जिसमें मनीष सिसोदिया को लेकर फीडबैक सही नहीं मिले. इसके बाद पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से लड़ाने का फैसला किया. वहीं इस सीट पर अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया गया है.
यहां देखें साल 2020 का पूरा रिजल्ट
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
AAP की दूसरी लिस्ट में अवध ओझा और मनीष सिसोदिया का नाम, किसे कहां से मिला टिकट?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT