मोहाली में खोद रहे थे बेसमेंट, तभी भरभराकर ढही 3 मंजिला इमारत; 2 शव बरामद, कई लोग फंसे

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

मोहाली में बड़ा हादसा हो गया.
मोहाली में बड़ा हादसा हो गया. फोटो- ANI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मोहाली की जमींदोज इमारत में फंसे कई लोग, अब तक 2 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

point

बेसमेंट की खुदाई करते समय हुआ ये बड़ा हादसा, सीएम भगवंत मान ने जताया दुख

मोहाली में शनिवार को बड़ा गंभीर हादसा हो गया, जब सोहाना इलाके में बेसमेंट की खुदाई के दौरान तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस दुर्घटना में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के बाद से ही रेस्क्यू जारी है. अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें से एक मृतक की पहचान अंबाला निवासी अभिषेक के रूप में हुई है.

घटना के तुरंत बाद पुलिस, एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि इमारत के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन वे फरार हैं. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान तेज गति से चल रहा है और मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. मलबे से अब तक दो शव बरामद किए गए हैं. 

इसके अलावा, एक महिला को मलबे से बाहर निकाला गया है, लेकिन उसकी स्थिति के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. बचाव कार्य में कई पोकलेन मशीनों को लगाया गया है ताकि मलबा जल्दी हटाया जा सके.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

रेस्क्यू अभियान जारी है...

मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि ऑपरेशन जारी है और यह कहना मुश्किल है कि मलबे में कितने लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और हर संभव प्रयास किया जा रहा है. हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि बचाव कार्य में विभिन्न एजेंसियों की मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि सेना, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें समन्वय बनाकर काम कर रही हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान का रिएक्शन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के ढहने की दुखद खबर मिली है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं." उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि इमारत के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इमारत गिरने के बाद मालिक फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी और शुरुआती राहत कार्यों में मदद की.

ADVERTISEMENT

इस वजह से ढही इमारत

इमारत ढहने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बेसमेंट की खुदाई के दौरान इमारत कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ. विशेषज्ञों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकती है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि किसी भी फंसे हुए व्यक्ति को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके. इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

ये भी पढ़ें: Jaipur: भांकरोटा LPG टैंकर हादसे मामले में अपडेट, अब तक 14 मौत, 80 घायल, 30 गंभीर, मुआवजे का ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT