UPSC एग्जाम क्लियर कराने के लिए प्रकट हुए हनुमान जी? लोगो ने दिए ये रिएक्शन
सोशल मीडिया पर "हनुमान जी IAS क्लासेस" की क्लिप वायरल होने के बाद इसे लेकर मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ लोग इसे एंटरटेनिंग और क्रिएटिव बता रहे हैं, जबकि कई इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान मान रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Hanuman JI IAS Classes: कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेस का चलन तेजी से बढ़ा. इससे कई टीचर सोशल मीडिया स्टार बन गए. इसी दौर में कंपटीशन बढ़ा और अनोखे तरीकों को जन्म हुआ. अब टीचर अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.
हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स "हनुमान जी IAS क्लासेस" नामक यूट्यूब चैनल चलाते हुए नजर आता है. इस शख्स ने हनुमान जी जैसा वेश धारण किया है—मुकुट, गदा और वस्त्र के साथ. क्लास की शुरुआत वह "जय सियाराम साथियों" के नारे से करता है.
हनुमान जी के वेश में पढ़ाई का अंदाज
बताया जा रहा है कि यह चैनल महज दो हफ्ते पहले शुरू हुआ है. चैनल पर सिंधु सभ्यता से लेकर "कैसे पढ़ाई करें" जैसे सब्जेक्ट पर वीडियो अपलोड हैं. हर वीडियो में शख्स हनुमान जी के वेश में पढ़ाई कराते हुए नजर आता है. हालांकि, उसकी असली पहचान को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर "हनुमान जी IAS क्लासेस" की क्लिप वायरल होने के बाद इसे लेकर मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ लोग इसे एंटरटेनिंग और क्रिएटिव बता रहे हैं, जबकि कई इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान मान रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
धार्मिक भावनाओं पर विवाद
वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. एक यूजर ने लिखा, "धंधा चलाने के लिए भगवान का अपमान करना शर्मनाक है." वहीं, कुछ लोगों ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, "अब अगर IAS नहीं बने, तो सच में लानत है."
ADVERTISEMENT
कुछ यूजर्स ने इस नए ट्रेंड को बढ़ावा देने का सपोर्ट किया, तो वहीं कई इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ मानते हुए आलोचना कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर बढ़ती क्रिएटिविटी या सीमा का उल्लंघन?
ऐसी कोशिशें यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल होने का नया तरीका बनते जा रहे हैं. हालांकि, इसका प्रभाव गहरा हो सकता है. "हनुमान जी IAS क्लासेस" जैसे प्रयास न केवल शिक्षण के नए आयाम खोलते हैं, बल्कि यह भी सवाल उठाते हैं कि क्रिएटिविटी की सीमा कहां खींचनी चाहिए.
ADVERTISEMENT