ऋषभ पंत अचानक इतने वायरल क्यों हो रहे हैं? पंत के कमाल पर क्या बोलीं उर्वशी रौतेला?
Rishabh Pant: क्रिकेट की दुनिया में हुआ ही कुछ ऐसा कि आज चर्चित चेहरा के इस एपिसोड को डेडिकेट करना पड़ा क्रिकेट पर. चर्चित चेहरा के स्टार बने हैं ऋषभ पंत. ऋषभ पंत की कहानी सिर्फ ये नहीं कि किसी टीम ने 27 करोड़ को बोली लगाकर अपना बनाया. कहानी ये है कि ऋषभ पंत ने एक तरह से पाताल लोक तक पहुंचकर क्रिकेट की दुनिया में शानदार वापसी की है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
केएल राहुल की सरेआम बेइज्जती करने वाले संजीव गोयनका ने 27 करोड़ देकर ऋषभ पंत का किया है सम्मान.
क्रिकेट की दुनिया में हुआ ही कुछ ऐसा कि चर्चित चेहरा के इस एपिसोड को क्रिकेट को डेडिकेट करना पड़ा
इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा
Rishabh Pant IPL 2024: आईपीएल 2024 में क्रिकेट का सबसे गंदा खेल कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था. सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से रौंदकर लखनऊ सुपर जायंट को बाहर कर दिया तो आग-बबूला हो गए थे टीम के मालिक संजीव गोयनका. सबके सामने खचाखच स्टेडियम में शानदार प्लेयर और कप्तान केएल राहुल की घनघोर बेइज्जती की थी. मामला इतना बढ़ा कि केएल राहुल टीम छोड़ गए. संजीव गोयनका ने रोका नहीं. आज वही किस्सा फिर याद आया क्योंकि वही संजीव गोयनका लाए हैं अपनी आईपीएल टीम के लिए ऋषभ पंत को.
क्रिकेट की दुनिया में हुआ ही कुछ ऐसा कि आज चर्चित चेहरा के इस एपिसोड को डेडिकेट करना पड़ा क्रिकेट पर. चर्चित चेहरा के स्टार बने हैं ऋषभ पंत. ऋषभ पंत की कहानी सिर्फ ये नहीं कि किसी टीम ने 27 करोड़ को बोली लगाकर अपना बनाया. कहानी ये है कि ऋषभ पंत ने एक तरह से पाताल लोक तक पहुंचकर क्रिकेट की दुनिया में शानदार वापसी की है.
केएल राहुल की सरेआम बेइज्जती करने वाले संजीव गोयनका ने 27 करोड़ देकर ऋषभ पंत का किया है सम्मान. जेद्दा में चल रही आईपीएल नीलामी में क्रिकेटरों की बोली लगाने के लिए अंबानी, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा जैसे बड़े-बड़े आईपीएल टीमों के मालिक भी थे लेकिन कोई किसी क्रिकेटर के लिए इतनी बड़ी बोली लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. ऋषभ दिल्ली से लखनऊ में आए. 14 करोड़ में लखनऊ से दिल्ली में आए केएल राहुल.
2018 से ये चर्चा रही है कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं
ऋषभ पंत ने कमाल किया तो फिर चर्चे शुरू हो गए हैं ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के. 2018 से ये चर्चा रही है कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने कभी कन्फर्म नहीं किया. डिनाइन भी नहीं किया. ऋषभ पंत के IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनते ही उर्वशी ने पोस्ट करके डेटिंग की अटकलों को हवा दे दी है. उर्वशी रौतेला ने क्रिप्टिक मैसेज के साथ अपनी तस्वीरों के साथ पोस्ट लिखा-जो लफ्ज़ कहूं वो हो जाए. उर्वशी की पोस्ट को ऋषभ पंत से जोड़ रहे लोग. ऋषभ ऑस्ट्रेलिया के लिए जा रहे थे तब भी उर्वशी ने लिखा-ऑल द बेस्ट. सचमुच कुछ है या सब है अफसाना? इसका जवाब दे सकते हैं सिर्फ ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला लेकिन बात ये है कि उर्वशी के हर पोस्ट को ऋषभ पंत से जोड़ा जाता है.
ADVERTISEMENT
फाइट बैक करने के लिए जाने जाते हैं पंत
ऋषभ पंत का क्रिकेटिंग करियर मुश्किल से 10 साल का है. पारी छोटी रही लेकिन बड़ी रही. ट्रेजडी ये रही कि जब-जब करियर ग्राफ ऊपर उठने लगा कोई न कोई हादसा दबाने आ गया. 2017 में ऐसा ही दौर आया था. पहले मां की सर्जरी हुई. फिर पिता की मौत हो गई. तब ऋषभ टीम के साथ दिल्ली में थे. ऋषभ के लिए छोटे से परिवार के लिए ये सब बड़ा झटका था. ऋषभ पंत के सामने दो रास्ते थे. या तो मुश्किल की घड़ी में रुडकी में अपने परिवार के पास रहते या बैंगलोर जाकर कुछ बड़ा करते. दादी और कोच ने बैंगलोर जाने का रास्ता बताकर धर्मसंकट दूर किया था.
ऋषभ पंत ने पिता की मौत, मां की बीमारी को सदमे की तरह दिल-दिमाग में नहीं बसाया. फाइट बैक किया. दिल्ली से रुडकी आए. रुडकी में पिता का अंतिम संस्कार किया. फिर दिल्ली लौटे. फिर दिल्ली से बैंगलोर पहुंचे टीम के पास. पिता को मुखाग्नि देने के 48 घंटे के भीतर आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार 57 रन ठोंक दिए. दूसरा झटका 2022 में लगा जब टीम इंडिया की जरूरत बन रहे थे तब कार एक्सीडेंट से करियर खत्म होते-होते बचा.
ADVERTISEMENT
गुरुद्वारे में रहकर तारक सिन्हा से कोचिंग ली
उत्तराखंड के रुडकी में जन्मे ऋषभ को क्रिकेटर बनाने का सपना पिता ने ही देखा था. सपना पूरा कराने का जिम्मा मां सरोज पंत ने उठाया. 12 साल की उम्र में रुडकी के पंत की क्रिकेट की ट्रेनिंग दिल्ली में शुरू हुई. मां रुडकी से ऋषभ को लेकर दिल्ली आतीं. दिल्ली में ठहरने की कोई जगह नहीं थी इसलिए मोतीबाग गुरुद्वारे में रहकर कोच तारक सिन्हा से कोचिंग कराई.
ADVERTISEMENT
ऋषभ की किस्मत अच्छी रही कि कम उम्र में बड़े-बड़े मौके मिलने लगे. अंडर 12, अंडर 13, अंडर 15 के बाद दिल्ली की टीम से अंडर 19 खेलने लगे. 2015 में रणजी ट्राफी, 2016 में ऋषभ अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेल गए. 2017 तक आते-आते गौतम गंभीर के बाद दिल्ली के कप्तान हो गए. दिल्ली से ही उनका करियर चमका. आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीद लिया. उसी दौर में टीम इंडिया में भी चुन लिए.
2019 में धोनी के रिटायर होने से पंत की लाटरी लग गई. धोनी के रहते टीम में कोई विकेटकीपर डेवलप नहीं हुआ. केएल राहुल और ऋषभ पंत दो विकल्प थे. राहुल से कम्पीटिशन के बाद भी धीरे-धीरे पंत ने धोनी वाली खाली जगह भरनी शुरू कर दी. ऋषभ बैटर और विकेटकीपर दोनों रोल में टीम इंडिया के लिए उपयोगी होने लगे. सब बढ़िया चल ही रहा था कि दिसंबर 2022 में भयंकर वाले एक्सीडेंट ने ऋषभ के करियर पर ब्रेक लगा दिया.
फिर एक बेहद खतरनाक एक्सीडेंट में जिंदा बचकर निकले पंत
रोंगटे खड़े हो गए जब 30 दिसंबर 2022 को रोड एक्सीडेंट का ये वीडियो वायरल हुआ. रुडकी में मां से मिलने ऋषभ मर्सिडीज से खुद ड्राइव करते हुए दिल्ली-देहरादून हाइवे से गुजर रहे थे. फुल स्पीड में थे लेकिन एक झपकी लगते ही मर्सिडीज डिवाइडर से टकरा गई. मर्सिडीज जैसी कार देखते-देखते आग में जलने लगी. अंदर फंसे थे ऋषभ पंत. विंड स्क्रीन तोड़कर ऋषभ पंत को जिंदा बचाया गया लेकिन टीम इंडिया का स्टार लपटों और खून से लथपथ था. दायां घुटना दाई ओर 180 डिग्री तक मुड़ चुका था. शरीर का पुर्जा-पुर्जा या तो अपनी जगह से या तो हिल गया या जख्मी था. तब रजत-निशु नाम के दो लड़कों ने धधकती कार से ऋषभ पंत को जिंदा बचाकर जीवनदान दे दिया. हाल में उन्होंने दो लड़कों को स्कूटी गिफ्ट करके ऋषभ ने थैंक्यू कहा है.
इतने गंभीर हादसे और हालत देखकर किसी को यकीन नहीं था कि ऋषभ पंत कभी क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे. जब डाक्टरों ने कहा ठीक होने में दो से तीन साल लगेंगे तो 25 साल के ऋषभ ने मान लिया कि करियर का द एंड हो गया लेकिन चमत्कार को नमस्कार ऐसे ही नहीं करते. एक साल से भी कम समय में पंत ने रिकवरी कर ली. 15 अगस्त 2023 को प्रैक्टिस मैच के लिए वापस क्रिकेट पिच पर उतर गए. आईपीएल 2024 में फुल फॉर्म के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ वापसी कर ली. इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद किसी स्पोर्ट्समैन की इतनी जल्दी रिकवरी की बहुत कम मिसालें हैं.
पंत कितना कमाते हैं सालाना?
ऋषभ पंत की कमाई कितनी है और कितनी हो जाएगी, इसका बस अनुमान है कि ये 100 करोड़ से ज्यादा हो सकती है. पंत का बीसीसीआई से ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट है. इससे उन्हें सालाना 3 करोड़ मिलते हैं. एक टेस्ट मैच 15 लाख. एक वनडे के 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच के 3 लाख रुपये मिलते हैं. आईपीएल में 2016 से खेल रहे हैं. शुरूआत में दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक करोड़ 80 लाख में खरीदा था. तब से डबल-ट्रिबल स्पीड तरक्की पा रहे हैं. 2018 में 8 करोड़ 2022 में 16 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा. बड़े-बड़े ब्रैंड के लिए एड करते हैं और जमकर कमाई करते हैं. अब तो सीधे एक साल में 27 करोड़ जुड़ने वाले हैं.
देखिए पूरा वीडियो...
ये भी पढ़ें: Aishwarya और Abhishek की शादी से पहले पीपल के पेड़ से हुई थी शादी? Amitabh Bachchan ने तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT