Delhi CM Candidate: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा? दौड़ में सबसे आगे चल रहे ये नाम 

ललित यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Who Will Be Next Delhi CM: भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हुई है, और सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनेगा. पार्टी के भीतर चर्चा तेज़ है कि मुख्यमंत्री विधायक दल से ही किसी नेता को बनाया जा सकता है, जबकि डिप्टी सीएम पद के लिए पूर्वांचली या महिला नेता को मौका मिल सकता है.

महिला डिप्टी सीएम के लिए कौन सबसे आगे?

बीजेपी दिल्ली की सत्ता में जाट, पूर्वांचली, सिख, महिला और दलित समुदाय के नेताओं को प्रतिनिधित्व देने पर विचार कर सकती है. महिला विधायकों में शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और वजीरपुर से पूनम शर्मा चुनी गई हैं. इनमें से रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.

महिला उपमुख्यमंत्री की दावेदारी इसलिए भी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि इस बार दिल्ली में 43% महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया है, जो पिछली बार की तुलना में 8% अधिक है. ऐसे में महिला नेतृत्व को सशक्त करने के लिए डिप्टी सीएम पद पर महिला की नियुक्ति संभव मानी जा रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पूर्वांचल से किसका दावा सबसे मजबूत?

पूर्वांचली समुदाय का दिल्ली की राजनीति में बड़ा प्रभाव माना जाता है, और इस वर्ग से कई नाम चर्चा में हैं. कपिल मिश्रा, अभय वर्मा, पंकज सिंह और चंदन चौधरी इस रेस में शामिल हैं.

कपिल मिश्रा इस दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. उनका संबंध गोरखपुर से है, और उनकी मां भी बीजेपी की वरिष्ठ नेता रह चुकी हैं. कपिल मिश्रा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत आम आदमी पार्टी (AAP) से की थी, लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो गए.

ADVERTISEMENT

इसके अलावा, लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा भी मजबूत दावेदार हैं, क्योंकि उनका गहरा संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से है और वे पार्टी के पुराने नेताओं में गिने जाते हैं.

ADVERTISEMENT

सिख और जाट समुदाय से कौन दावेदार?

Sikh vs Jatt सिख समुदाय से मनजिंदर सिंह सिरसा, अरविंदर सिंह लवली और तरविंदर सिंह मारवाह का नाम चर्चा में है. वहीं, जाट समुदाय से प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

कब होगा सीएम और डिप्टी सीएम का ऐलान?

फिलहाल, इन नामों को लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी नेतृत्व ने अभी तक किसी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT