2018 में लगे राष्ट्रपति शासन से मुक्त हुआ 'कश्मीर', अब 6 साल बाद बनेगी सरकार; पाकिस्तान हैरान

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

jammu_kashmir
जम्मू कश्मीर में छह साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, सरकार बनाने का रास्ता साफ

point

विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को स्पष्ट बहुमत, बीजेपी 29 सीटों पर सिमटी

Jammu-Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 10 साल पहले 2014 में हुए थे. चुनाव के बाद बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन करके सरकार बनाई थी. लेकिन 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी और महबूबा मुफ्ती ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था जो अब हटा लिया गया है.

जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है. अब सरकार गठन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जम्मू-कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे, जिसमें बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी. लेकिन 2018 में बीजेपी ने समर्थन वापस ले लिया, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. तब से लेकर अब तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था, जो अब हट गया है.

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन को बहुमत मिला है. पार्टी ने 49 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी 29 सीटों पर सिमट गई है. अब नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है, और उन्हें कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिल रहा है. छम्ब विधानसभा से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा ने भी NC का समर्थन कर दिया है, जिससे पार्टी की स्थिति और मजबूत हो गई है.

आप पार्टी ने कर दिया नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन

इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन का ऐलान किया है. उन्होंने डोडा में एक रैली के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनाने में पूरी मदद करेगी. यह समर्थन NC के लिए एक अहम बढ़त साबित हो सकता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले शूटर धर्मराज की मां ने कर दिया चौंकाने वाला बड़ा खुलासा

16 अक्टूबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

अब उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 16 अक्टूबर को श्रीनगर में होने की संभावना है. हालांकि, शपथ ग्रहण की तारीख अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है. पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस की बैठक में यह जानकारी दी कि उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है.

जम्मू कश्मीर से हटा राष्ट्रपति शासन.

नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिल रहा है सरकार बनाने का मौका

इस चुनाव के परिणाम और सरकार गठन से राज्य में विकास की नई दिशा तय होगी. जम्मू-कश्मीर के लोग पिछले 6 सालों से राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत थे, और अब नई सरकार के गठन से उम्मीद है कि राज्य में विकास कार्यों में तेजी आएगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास अब सरकार बनाने का मौका है, और वह इसे किस तरह से निभाती है, यह राज्य के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा.

ADVERTISEMENT

हरियाणा की हार पर राहुल के राइट हैंड KC वेणुगोपाल पर लगे गंभीर आरोप तो सुप्रिया श्रीनेत दे दिया जवाब

शांतिपूर्ण चुनाव से हैरान रह गया पाकिस्तान

बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुए शांति पूर्ण चुनाव से पाकिस्तान हैरान है, क्योंकि यहां पर लोगों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोकतंत्र का उत्सव मनाया. दरअसल, पाकिस्तान को उम्मीद नहीं रही होगी कि जम्मू कश्मीर में इतनी शांति से चुनाव संपन्न हो जाएंगे. 

ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति शासन के हटने और नई सरकार के गठन के साथ जम्मू-कश्मीर एक नए राजनीतिक युग में प्रवेश कर रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली यह सरकार राज्य की समस्याओं को कैसे हल करती है और विकास को नई दिशा कैसे देती है.

दो अग्निवीरों की मौत पर भड़के राहुल गांधी, पूछा- जवानों की शहादत पर भेदभाव क्यों? बताया अन्याय

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT