राजस्थान के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल के हालात, रात में चूहे ने कुतरा मरीज का अंगूठा, सुबह हुई मौत!
Rat Bite Cancer Patient Thumb Jaipur: राजस्थान के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में 10 वर्षीय कैंसर पीड़ित बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची के पैर का अंगूठा चूहे द्वारा कुतरने की घटना के बाद यह मामला चर्चा में आया.
ADVERTISEMENT
Rat Bite Cancer Patient Thumb Jaipur: राजस्थान के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में 10 वर्षीय कैंसर पीड़ित बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची के पैर का अंगूठा चूहे द्वारा कुतरने की घटना के बाद यह मामला चर्चा में आया. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि चूहा काटने की घटना और बच्ची की मौत के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है.
परिजनों का आरोप
परिजनों का कहना है कि गुरुवार रात जब उन्होंने बच्ची के कंबल को हटाया तो उसमें से एक चूहा भागता हुआ दिखा. बच्ची के अंगूठे से खून बह रहा था. हालांकि, अस्पतालकर्मियों ने वार्ड में किसी चूहे के होने की बात से इनकार किया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रही थी, और उसे बचाना मुश्किल था. स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्ची की मौत का कारण कैंसर था, न कि चूहे के काटने से हुआ संक्रमण.
अस्पताल को दौरान करने पहुंचे SMS प्रिंसिपल
घटना के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया. सवाई मान सिंह अस्पताल के प्रिंसिपल दीपक महेश्वरी ने अस्पताल का दौरा किया. जहां सामने आया कि अस्पताल में पिछले एक साल से पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ था. घटना के बाद पूरे अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया और पेस्ट कंट्रोल के आदेश जारी किए गए.
ADVERTISEMENT
चूहे द्वारा अंगूठा काटने का मामला
गुरुवार रात की घटना के दौरान बच्ची कैंसर के ऑनकोलॉजी विभाग से पेडियाट्रिक विभाग में शिफ्ट की गई थी. रात को सोते समय बच्ची के पैर के अंगूठे को चूहे ने कुतर दिया. रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने कंबल हटाया और देखा कि चूहा उसके पैर पर था. उन्होंने तुरंत डॉक्टरों को जानकारी दी. डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ से पट्टी करवाई, लेकिन लापरवाही के आरोप भी लगे.
पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में चूहों द्वारा मरीजों को काटने की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं:
ADVERTISEMENT
1. जुलाई 2023: जोधपुर के एमडीएमए अस्पताल में एक मरीज का पैर चूहों ने कुतर दिया.
ADVERTISEMENT
2. मई 2022: कोटा के एमबीएस अस्पताल में एक मरीज की आंख पर चूहे ने हमला किया.
3. जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में शव को चूहों ने काट खाया था.
ADVERTISEMENT