Jaipur: कोचिंग क्लास में गैस लीक से 10 छात्राएं बेहोश, हंगामे के बाद उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग सीज

शरत कुमार

ADVERTISEMENT

utkarsh
utkarsh
social share
google news

Utkarsh Coaching Case: जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा इलाके में रविवार को बदबू वाली गैस फैलने से करीब 10 छात्राएं बेहोश हो गई. जिन्हें बेहोशी की हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीछे के नाले से जहरीली गैस फैलने की सूचना है. 7 छात्राओं को गंभीर हालात में जयपुर के सोमानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने बताया कि दो छात्राएं आईसीयू में गंभीर हैं. अननोन पॉयजनिंग का मामला है. पांच छात्राओं को मानसरोवर के मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया है जहां इलाज जारी है.

उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग को सीज

नगर निगम मानसरोवर जोन की टीम ने आज सुबह कार्रवाई करते हुए उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग को सीज कर दिया है. साथ ही पास में बने पीजी को भी सीज कर दिया है. जांच होने तक दोनों बिल्डिंग सीज रहेगी.
 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया

महेश नगर थाना के एसएचओ कविता शर्मा ने कहा कि कोचिंग की सभी खिड़कियां बंद थी, क्लास के समय दरवाजा भी बंद था. कोचिंग में जहरीली गैस का कोई सामान भी नहीं था. गैस की कोई पाइप लाईन भी नहीं है. ऐसे में यहां तेज दुर्गंध कैसे आई, इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे छात्र नेता निर्मल चौधरी और कोचिंग संचालकों के बीच तनाव बढ़ते देख पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि कहा जा रहा है कि सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं.

धरने पर बैठे एनएसयूआई नेता

फिलहाल एनएसयूआई का धरना रात भर से चल रहा है. एनएसयूआई के अध्यक्ष विनोद जाखड़ और निर्मल चौधरी धरने पर बैठे हैं. पुलिस ने कहा है कि नाले से दुर्गन्ध वाले गैस का रिसाव हो सकता है. हालांकि यह दुर्घटना किस गैस से और क्यों हुई यह ठीक से पता नहीं चल पाया है. इस घटना पर मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT