'नौकरी छोड़कर नेतागिरी में आ जाओ..नौकरी करना भुला दूंगा, XEN पर जमकर भड़के मंत्री
राजस्थान के बाड़मेर जिले में जनसुनवाई के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के. के. विश्नोई का गुस्सा एक्सईएन राजेंद्र चौधरी पर फूट पड़ा. मंत्री ने अधिकारियों के बीच एक्सईएन को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और कहा, "आपके काम से विधायक, जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
राजस्थान के बाड़मेर जिले में जनसुनवाई के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के. के. विश्नोई का गुस्सा एक्सईएन राजेंद्र चौधरी पर फूट पड़ा. मंत्री ने अधिकारियों के बीच एक्सईएन को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और कहा, "आपके काम से विधायक, जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं. अगर विचारधारा में फर्क है तो कोई दूसरी जगह देख लो." मंत्री ने एक्सई से कहा कि 'इस तरह की कमीशनबाजी हुई तो मुकदमा दर्ज करवाऊंगा, नौकरी करना भुला दूंगा.'
मंत्री के. के. विश्नोई बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी की मौजूदगी में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ अटल सेवा केंद्र में पहली बार जनसुनवाई कर रहे थे. मंत्री ने आगंतुकों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जब धोरीमन्ना के लूखू ग्राम पंचायत के सरपंच आसूराम द्वारा एक्सईएन पर कमीशन मांगने की शिकायत मिली तो अचानक मंत्री के हावभाव बदल गए और तुरंत एक्सईएन राजेंद्र चौधरी को बुलाकर हड़का दिया.
एक्सईएन से क्या बोले मंत्री
एक्सईएन ने मंत्री को कहा कि - जो भी फाइल मेरे पास आती है, मैं मौका देखकर स्वीकृत कर देता हूं. सरपंच साहब 2- 3 दिन पहले नाडी की सीसी लेकर आए थे. मैने कहा था - मौका देखकर स्वीकृत करवा देंगे.
ADVERTISEMENT
परिवादी सरपंच ने मंत्री से कहा कि - एक माह पहले मैं गया था. मुझे कहा कि नाडी का जितना पक्का काम है. उसका एक प्रतिशत लेकर आ जाओ. सरपंच ने कहा कि मैने कहा था मैं एक रुपया भी नहीं दूंगा. इस पर मंत्री एक्सईएन पर भड़क उठे.
मंत्री बोले ; नौकरी छोड़कर नेतागिरी में आ जाओ
सपांच की शिकायत पर मंत्री के. के. विश्नोई ने एक्सईएन पर भड़क गए. मंत्री ने कहा कि - 'कितना प्रतिशत चाहिए बताओ ? मंत्री ने कहा कि नौकरी छोड़कर नेतागिरी में आ जाओ या नेतागिरी हम लोगों को करने दो.' मंत्री के तेवर देखकर एक्सईएन कहता रहा - सर, आप एक - एक फाइल देख लीजिए. कहीं भी किसका गलत नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
नौकरी करना भुला दूंगा ; मंत्री
मंत्री के. के. विश्नोई ने एक्सईएन से कहा कि 'मैं तीन बार कलक्टर साहिबा और सीईओ को शिकायत कर चुका हूं अपने आदमियों के लिए. विधायक, जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता कोई भी आपके काम से संतुष्ट नहीं है. या तो आपकी विचारधारा में अंतर है. नहीं तो दूसरी जगह देख लो. इस तरीके से कमीशनबाजी होने पर मैं मुकदमा दर्ज करवाऊंगा. नौकरी करना भुला दूंगा.
ADVERTISEMENT
एक्सईएन ने कहा कि - मेरा निवेदन है...सिंगल फाइल भी मेरे पास आती है तो मैं उसे ओके कर देता हूं.टेक्निकली ही चेक करता हूं. मंत्री ने कहा कि - '4 साल में नाडी का काम क्यों नहीं हुआ ?'
देखें वीडियो -
ADVERTISEMENT