Rajasthan Weather Update: सीकर में अगले तीन दिनों तक भारी शीतलहर की चेतावनी, दिसंबर में ही जमने लगी बर्फ
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक वहीं 17 दिसंबर दिन मंगलवार को अलवर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि सीकर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
सीकर में अगले 3 दिनों तक भारी शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट.
राजस्थान के इन जिलों में आज सर्दी को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट.
सर्दियों में यदि बर्फ देखने का मन कर रहा हो या माइनस में तापमान को एंजॉय करना हो तो शिमला या मनाली जाने की जरूरत नहीं है. आपको गर्म रहने वाले प्रदेश राजस्थान में भी ये नजारा देखने को मिल सकता है. राजस्थान के सीकर जिले में आस जमने लगी है और वहां का तापमान 0 डिग्री से नीचे चला गया है. आसमान से गिरी ओस की बूंदे पैधे, पेड़ों और पत्तों पर जमने लगी हैं.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक वहीं 17 दिसंबर दिन मंगलवार को अलवर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि सीकर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सीकर में 20 दिसंबर तक भारी शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 24 घंटों का ये रहा अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कहीं कहीं पर शीत लहर तो कहीं अतिशीत लहर दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर व पाली में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस करौली में दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा तापमान
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के बड़े शहरों में कैसा रहा तापमान? सर्दी कितनी रही? इसे लेकर मौसम विभाग ने अपडेट दिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक जयपुर में न्यूनतम (रात में) तापमान 7.8 और अधिकतम (दिन में) तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में न्यूनतम 3.7 डिग्री, अधिकतम 25 डिग्री, कोटा में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया. अजमेर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अलवर में न्यूनतम 4.2 डिग्री और अधिकतम 22.5 डिग्री दर्ज किया गया. जोधपुर में न्यूनतम 8.2 डिग्री और अधिकतम 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा. बीकानेर में न्यूनतम 8.5 डिग्री और अधिकतम 24.6 डिग्री रहा.
ध्यान देने वाली बात है कि पिछले दिनों सीकर और चूरू के अलावा पाली जिले में ओस की बूंदें फसलों और कार की छतों पर जम गई थीं. दिसंबर में अभी तक कुल 6 दिन यानी 11-16 दिसंबर तक शेखावाटी क्षेत्र में माइनस में तापमान रहा.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT