हरियाणा चुनाव में वोटिंग से पहले योगेंद्र यादव ने साफ-साफ बता दिया- किसकी बनेगी सरकार

बृजेश उपाध्याय

02 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 3 2024 7:05 AM)

योगेंद्र यादव ने ये साफ किया कि वे किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं ये न बताकर 3 संभावित परिणाम बता रहे हैं. ये तीनों संभावित परिणाम कांग्रेस के पक्ष में हैं. 

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

लोकपोल सर्वे में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है.

point

टाइम्स नाऊ नवभारत Matrize सर्वे में भी कांग्रेस को आगे बताया जा रहा है.

हरियाणा चुनाव (Haryana election 2024) में प्रचार अंतिम दौर में है. बीजेपी और कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां और निर्दलीय एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच चुनावी रणनीतिकार और राजनैतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने भी जीत-हार के 'तीन संभावित परिणाम' बता दिए हैं. योगेंद्र यादव ने कहा कि यह कोई भविष्यवाणी नहीं, बल्कि हरियाणा की राजनीति का सामान्य ज्ञान है. उनका दावा है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है और कांग्रेस की बढ़त स्पष्ट है. 

यह भी पढ़ें...

योगेंद्र यादव ने ये साफ किया कि वे किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं ये न बताकर 3 संभावित परिणाम बता रहे हैं. ये तीनों संभावित परिणाम कांग्रेस के पक्ष में हैं. 

पहला- कांग्रेस  की हवा चलेगी और वह स्पष्ट बहुमत से जीतेगी. 
दूसरा- यह हवा चुनावी आंधी में बदलेगी और कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा 
तीसरा- कांग्रेस के पक्ष में सुनामी आएगी और भाजपा समेत बाकी दल कुछ सीटों पर सिमट जाएंगे. 

बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला

योगेंद्र यादव के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. योगेंद्र यादव का दावा है कि पिछले विधानसभा चुनावों की तरह इस बार अभय चौटाला की इनैलो, दुष्यंत चौटाला की जजपा, बसपा या आम आदमी पार्टी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की बड़ी भूमिका नहीं रहेगी.

lokpoll सर्वे में भी कांग्रेस की जीत का दावा

लोकपोल सर्वे में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी को 58-65 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं बीजेपी को 20-29 सीटें मिलने की बात की गई है. कुल मिलाकर लोकपोल सर्वे में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. 

टाइम्स नाऊ नवभारत Matrize सर्वे में भी कांग्रेस की बल्ले-बल्ले

पिछले दिनों टाइम्स नाऊ नवभारत मैटराइज ओपिनियन पोल में भी कांग्रेस को 46 से 41 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं बजेपी को 33 से 38 और अन्य को 6-11 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. 

ओपिनियन पोल BJP कांग्रेस जेजेपी अन्य
Times Now Navbharat-Matrize 33-38 46-41 2-5 6-11
Lok Poll 20-29 58-65 --- 3-5

लोकसभा चुनाव में योगेंद्र यादव का आंकलन सबसे सटीक

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में योगेंद्र यादव ने दावा किया था कि बीजेपी की सरकार तो बनेगी पर उनको स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. योगेंद्र यादव ने बीजेपी के लिए 240-260 सीटें, एनडीए के लिए 35-45 सीटें, कांग्रेस के लिए 85-100 सीटें और इंडिया ब्लॉक के लिए 120 से 135 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. जब रिजल्ट घोषित हुआ तो बीजेपी को 240 सीटें, एनडीए को बीजेपी के अलावा 52 और  कांग्रेस को 99, इंडिया ब्लॉक को कांग्रेस के अलावा 135 सीटें मिलीं.

    follow google newsfollow whatsapp