India में आ रहे हैं NATO के हथियार, पंजाब में हुआ बरामद किस रास्ते पहुंचा भारत ?

ऋषि राज

05 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 5 2024 10:35 PM)

NATO Army Weapons In India

newstak
follow google news

पंजाब पुलिस ने हाल ही में एक चेकिंग के दौरान कुछ ऐसा दबोचा जो पूरे भारत को परेशान करने वाली खबर है. आम तौर पर चेकिंग के दौरान ये होता कि पुलिस बदमाशों के पास से नशीले पदार्थ बरामद करती है या फिर उनके पास से हथियार भी बरामद करती है लेकिन इस बार पंजाब के शेरोन में एक चेकपॉइंट पर वो हथियार बरामद हुआ जो बड़े साजिश की तरफ इशारा करते हैं. ये हथियार थे ग्लॉक पिस्टल जिसमें से एक पार लिखा था 'मेड फॉर NATO आर्मी'. जी, नाटो की सेना का हथियार भारत में वो भी अवैध तरीके से . पुलिस की गिरफ्त में हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी और लवप्रीत सिंह का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान स्थित तस्कर से पाया गया जो ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में ड्रोन और हथियारों की तस्करी करते हैं.  

यह भी पढ़ें...

https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1829040025545388531

  नाटो की सेना के लिए बने हथियार का भारत आने वाला रूट क्या है ?

 ये एक बड़े अवैध हथियार गिरोह की संलिप्तता के कारण संभव हो पाता है

ये NATO के एक्सट्रा या चोरी किए गए हथियारों की खरीद करते हैं

फिर अपने डिमांड नेटवर्क के जरिए अलग अलग जगह इसकी तस्करी करते हैं.

इसके लिए हथियारों के दलाल का इस्तेमाल होता है

जो ग्राहक और हथियारों की तस्करी के लिए नेटवर्क देते हैं

अक्सर जहां ये हथियार अवैध या प्रतिबंध हैं वहां इनको बेचा जाता है

पाकिस्तानी खुफिया एजेंट और इनके एजेंट भारत में हथियारों की अवैध सप्लाई करने में लगते हैं

पंजाब में भी बरामद नाटो हथियार का नेटवर्क पाकिस्तान ही पाया गया है

पाकिस्तान में अवैध हथियारों की खरीद करने वाला का बड़ा नेटवर्क है

भारत में तस्करी करने के कारण इन्हें पाकिस्तानी एजेंसियों का संरक्षण होता है

भारत के लिए चिंता की बात क्या है ?

वैसे देखा जाए तो इस तरह का भारत में आना सिर्फ सुरक्षा चूक का हवाला देकर बात खत्म नहीं कि जा सकती. असल चुनौती है अमेरिका और नाटो देशों के लिए जिनके हथियार चोरी हो रहे है, उन्हें अपने हथियारों की निगरानी को और बेहतर करने की जरूरत है  जिसमें अब तक वो इस तरह के लीक को रोकने में नाकामयाब साबित हुए हैं.

 वैसे भी अफगानिस्तान छोड़ते वक्त अमेरिका और नाटो देशों ने भारी संख्या में वहां हथियार छोड़ दिए थे जिन्हें तालिबान ने ठीक भी किया और उनके लिए काम करने वालों अवैध तरीके से हथियार बेचे जिसके सबूत पहले भी कश्मीर में पाए गए और भारत के रक्षा एक्सपर्ट से लेकर भारत के सैन्य अधिकारी वक्त वक्त पर कर चुके हैं .  

 

 

    follow google newsfollow whatsapp