लोकसभा के लेटेस्ट ओपिनियन पोल में BJP-कांग्रेस को इतनी सीटें, जानिए क्या है INDIA अलायंस का हाल?

अभिषेक

11 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 11 2024 10:17 AM)

पिछले दिनों India TV-CNX का ओपिनियन पोल आया जिसमें कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब दिखाई गई.

newstak
follow google news

Opinion Poll: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में इस समय जबरदस्त माहौल है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने पिछले दिनों अपने उम्मीदवारों की पहली भी लिस्ट जारी कर दी है. अन्य सीटों के उम्मीदवारों पर मंथन लगातार जारी है. अब ये भी कयास है कि, इसी हफ्ते या अगले हफ्ते में चुनाव आयोग इलेक्शन की तारीखों का ऐलान भी कर सकता है. चुनाव से पहले इसी बीच ओपिनियन पोल और सर्वे का दौर चल रहा है. रोज नए सर्वे के आंकड़े आ रहे है. पिछले दिनों India TV-CNX का ओपिनियन पोल आया जिसमें कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब दिखाई गई. वहीं अब टाइम्स नाउ-ईटीजी ओपिनियन पोल आया है. आइए आपको बताते हैं क्या है Times Now- ETG के सर्वे के आंकड़े. 

यह भी पढ़ें...

Times Now- ETG सर्वे में BJP-NDA को बंपर सीटें

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टाइम्स नाउ-ईटीजी ने सर्वे किया है कि, देश में अगर आज चुनाव होते है तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है. इस सर्वे के आनुमानों के मुताबिक, देश में इसबार फिर से आसानी से बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के NDA गठबंधन को इस चुनाव में देश की कुल 543 सीटों में से 358 से 398 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में बने विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस को 110 से 130 सीटें मिल सकती है. इस सर्वे में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP को 21-22 सीटें तो वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल को 10-11 सीटें मिल सकती है. इस चुनाव में अन्य दलों को 11-15 सीटें मिलने का अनुमान है. 

India TV-CNX के ओपिनियन पोल के थे अनुमान 

इंडिया टीवी सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में देश की 543 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही कांग्रेस के गठबंधन INDIA अलायंस को 98 सीटें मिल सकती है. वहीं सत्तारूढ बीजेपी को 335 सीटें, तो उसके गठबंधन NDA को 378 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे के आंकड़े अगर सच सच साबित होते है तो ये देश के चुनावी इतिहास में ये कांग्रेस का का सबसे खराब प्रदर्शन होगा. 


 

    follow google newsfollow whatsapp