15 अगस्त से एक करोड़ नौकरियां, अग्निवीर खत्म... तेजस्वी ने परिवर्तन पत्र में बिहार और देश से किए ये वादे

अभिषेक

13 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 13 2024 10:53 AM)

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मैनीफेस्टो लॉन्च के मौके पर कहा कि, '15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी. अगर INDIA अलायंस सत्ता में आता है तो पूरे भारत में 1 करोड़ नौकरियां देंगे,

newstak
follow google news

RJD Mainifesto: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना 'परिवर्तन पत्र' नाम से घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, आज हमने अपना 'परिवर्तन पत्र' जारी किया है. हम 2024 में 24 वादे ला रहे हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता है जिसे हम पूरा करेंगे. इसमें बिहार के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.' वैसे आरजेडी के घोषणा पत्र में देश भर में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरियां, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और अग्निवीर स्कीम को खत्म करने जैसी कई योजनाएं है. आइए हम आपको बताते है तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र में क्या है खास.  

यह भी पढ़ें...

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मैनीफेस्टो लॉन्च के मौके पर कहा कि, '15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी. अगर INDIA अलायंस सत्ता में आता है तो पूरे भारत में 1 करोड़ नौकरियां देंगे, उन्होंने बताया कि, देश में 30 लाख से अधिक रिक्तियां है और हम 70 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा करेंगे. इसके साथ ही हम 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. उन्होंने आगे कहा, रक्षाबंधन के मौके पर हम गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे इसके साथ ही गरीब घर की बहनों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे.'

आरजेडी के घोषणा पत्र की ये है खास बातें 

- देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा.

- 15 अगस्त से मिलने लगेंगी नौकरियां. 

- रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि. 

- गरीब महिलाओं-बहनों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.

- अग्निवीर  योजना को वापस ले लेंगे और अर्धसैनिक बलों को सर्वोच्च बलिदान देने के बाद शहीदों का दर्जा दिया जाएगा. 

- पुरानी पेंशन योजना यानी OPS लागू करेंगे.

- स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के साथ 10 फसलों के लिए MSP पूरे भारत में लागू किया जाएगा. 

- मंडल आयोग की सिफारिशों को समग्रता से लागू किया जाएगा. इसके साथ ही इसे 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा. जाति आधारित सर्वेक्षण के बाद आरक्षण दिया जाएगा. 

- औद्योगीकरण को बढ़ावा देंगे और सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे. 

- बिहार में सबसे महंगी बिजली है इससे राहत के लिए हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. 

- बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा दिलाएंगे और प्रदेश के लिए विशेष पैकेज दिया जाएगा. 

- बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए राज्य में पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में 5 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे. 

कुल मिलाकर राष्ट्रीय जनता दल के घोषणापत्र में कांग्रेस के घोषणापत्र की ही झलक दिखती है. हालांकि तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के घोषणापत्र में बिहार के लिए स्पेशल प्लान की बात कही है जो आगामी चुनाव में उन्हें कुछ फायदा पहुंचा सकती है. 

 

    follow google newsfollow whatsapp