योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' के बाद बिहार मे राजद का नया पोस्टर, 'भाजपा से सटोगे तो कटोगे'

अनिकेत कुमार

ADVERTISEMENT

Bihar
Bihar
social share
google news

'भाजपा से सटोगे तो कटोगे' ये पोस्टर पटना के सड़कों पर लगाए गए हैं. इस पोस्टर को राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा के तरफ से लगवाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से राजद ने भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की है.

पोस्टर के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए गए हैं. गौरतलब है कि ये पोस्टर यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के ब्यान के पलटवार में लगाया गया है.

सीएम योगी के बयान के बाद पलटवार

सीएम योगी ने अपने एक बयान मे कहा था कि 'बटेंगे तो कटेंगे'. जिसके बाद राजद ने उन्हीं के अंदाज मे भाजपा सरकार को निशाने पर साधा है. राजद के द्वारा लगाए गए इस पोस्टर मे ये भी बताया गया है कि जो-जो बीजेपी के साथ सटा है, भाजपा ने उसे काटा है. उदाहरण के तौर पर राजद ने अरुणाचल प्रदेश की घटना का जिक्र किया है और बताया कि कैसे वहां बीजेपी ने लोजपा के विधायकों को और जदयू के नेताओं को तोड़कर अपने पार्टी मे शामिल करा लिया. 

ADVERTISEMENT

पोस्टर पर क्या-क्या लिखा

राजद ने इस पोस्टर मे लिखा भाजपा ने युवाओं का भविष्य काटा, देश का अमन चैन काटा, जनता के पैसों की तिजोरी काटी, जनता को काटा, भ्रस्टाचारियों को सटाया, सच को काटा और झूठ को गले लगाया. इसके अलावा लिखा भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को काटा, 2014 से जनता का जेब काटा, देश के संसाधनों की तिजोरी काटी, युवाओं को काटा, सबको काटा. जाहिर है राजद के इस पोस्टर के बाद बिहार के साथ साथ देश की सियासत भी गर्म हो गई है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT