पीएम मोदी के सामने फिर नीतीश कुमार ने मानी गलती, अब इधर-उधर नहीं करेंगे

इन्द्र मोहन

ADVERTISEMENT

Modi
Modi
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन में दो बार बिहार आए. पहले दरभंगा में सरकारी योजनाओं की सौगात दी और अब जमुई में...जमुई में जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय और बिहार के मंत्री भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने 6600 करोड़ रूपए की अलग-अलग योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में बोलते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर मंच से गलती मानी है

अब नहीं करेंगे गलती, कभी नहीं करेंगे- नीतीश

जमुई के कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा "हम लोग सब दिन के लिए इनके साथ रहेंगे. बीच में गलती हुई, बीच में गलती कर दिया हम ही लोगों के यहां का कुछ लोग, हम लोगों ने अब तय कर लिया है कि कहीं नहीं जाएंगे. हम लोग तो अटल बिहारी वाजपेई के साथ थे. उनकी सरकार में थे. बीच में बेमतलब का काम इधर-उधर का कर दिया सब, अब यह संभव नहीं है. अब कभी नहीं इधर-उधर जाएंगे. 1995 से हम लोग साथ हैं, तब से साथ काम कर रहे हैं. अब हम लोग इधर-उधर नहीं जाएंगे. पूरे तौर पर इनके साथ रहेंगे. पीएम मोदी पूरे देश का काम कर रहे हैं और बिहार के लिए भी काफी कुछ किया है. ये जहां कहीं भी जाते हैं और भी कुछ करवा देते हैं. इनका स्वागत है ,अभिनंदन है"

नीतीश कुमार की बात सुन हंसने लगे पीएम मोदी 

जमुई के कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो उनकी बात को सुन पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए... दरअसल सीएम नीतीश कुमार अपनी गलती की बात दोहरा रहे थे और यह भी कहा की अब इन्हीं (बीजेपी) के साथ रहे थे.. नीतीश कुमार ने जैसे ही यह बात कही इसे सुन पीएम मोदी अपनी हंसी रोक नहीं पाए

ADVERTISEMENT

5 साल में 3 बार बल्लोपुर पहुंचे पीएम मोदी 

आपको बता दें की पांच साल में तीसरी बार बल्लोपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम हुआ है. जमुई जिले के खैरा प्रखंड का छोटा सा गांव बल्लोपुर आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. पीएम मोदी बीते पांच सालों में तीसरी बार इस गांव में आए. 2019 में पहली बार चुनावी रैली के दौरान पीएम बल्लोपुर आए थे. इसके बाद अप्रैल 2024 में भी पीएम मोदी ने इसी गांव में रैली की थी और आज जनजातीय गौरव दिवस समारोह भी इसी गांव में किया.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT