शेयर बाजार पर बुल्स का फिर से कब्जा, 24,000 की ओर निफ्टी, अमेरिका के Q4 GDP आंकड़ों पर बाजार की नजर
31 दिसंबर 2024 को निफ्टी की क्लोजिंग 23644 पर हुई थी. 24 मार्च को निफ्टी की क्लोजिंग 23658 पर हुई. निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में खरीदारी का माहौल रहा.
ADVERTISEMENT

शेयर बाजार अपने रंग में लौट आया है. बुल्स का जलवा बाजार में फिर से कायम हो गया है. बाजार में लगातार छठे दिन खरीदारी का माहौल रहा. सेंसेक्स 1078 अंक, निफ्टी 308 अंक चढ़कर बंद हुए. निफ्टी ने 2025 की गिरावट का पूरी तरह से रिकवर कर लिया है.
31 दिसंबर 2024 को निफ्टी की क्लोजिंग 23644 पर हुई थी. 24 मार्च को निफ्टी की क्लोजिंग 23658 पर हुई. निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में खरीदारी का माहौल रहा. निफ्टी के 50 में से 41 शेयर चढ़े और 9 गिरे, वहीं सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान और 7 लाल निशान में बंद हुए.
25 मार्च को कैसी रहेगी चाल?
अभी बाजार को विदेशी निवेशकों की वापसी और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से बड़ा सपोर्ट मिल रहा है. इन दो कारणों ने बाजार में बुल्स का कॉन्फिडेंस हाई हुआ है. अब बाजार की नजर अमेरिका और ब्रिटेन के चौथी तिमाही के GDP ग्रोथ के आंकड़ों पर है. 27 मार्च को अमेरिका के चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आएंगे. इसी हफ्ते मार्च सीरीज की F&O एक्सपायरी भी है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
निफ्टी 200 दिन की औसत के ऊपर चला गया है. अब निफ्टी के लिए 23,800 का स्तर रेजिस्टेंट है अगर ये स्तर पार किया तो निफ्टी 24,000 को पार कर सकता है.
यहां वीडियो में देखें आज का ताजा अपडेट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT