Stock Market update: शेयर बाज़ार ने लगाया तेज़ी का चौका, निफ्टी ने पहला पड़ाव पार किया, अब RBI के बूस्टर का इंतजार
भारतीय शेयर बाजार ने आज वीकली एक्सपायरी के दिन निवेशकों को चौंका दिया. बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ऊंचाई पर बंद हुए.
ADVERTISEMENT

शेयर बाज़ार में लगातार चौथे दिन खरीदारी का माहौल रहा.वीकली एक्सपायरी के दिन मंदी करने वाले बुरे फंस गए. सेंसेक्स 899, निफ्टी 283 अंकों की तेज़ी के साथ बंद हुए. निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. विदेशी निवेशकों की भी बाज़ार में वापसी होती दिख रही है. वीरवार को विदेशी निवेशकों की ओर से कैश मार्केट में 3249 करोड़ के शेयर खरीदे गए.
21 मार्च को कैसी रहेगी चाल?
गुरुवार को बाज़ार में तगड़ा ब्रैकआउट देखने को मिला, कॉल राइटर्स ट्रैप हो गए. निफ्टी ने 23,100 का पहला लक्ष्य हासिल कर लिया. निफ्टी अब 20 दिन, 50 दिनों की औसत से पार निकल गया है. इस हफ्ते 4 ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 793 अंक चढ़ा है. निफ्टी ने 4 मार्च को 2025 का निचला स्तर छुआ था, इस स्तर से निफ्टी 1226 अंक ऊपर है. ये आंकड़ा बाज़ार में मजबूती की ओर इशारा कर रहा है. फिलहाल निवेशकों को थोड़ा संभलकर ट्रेड लेना चाहिए. लंबी अवधि के लिए अच्छी कंपनियों पर फोकस करना चाहिए.
एक भी ख़राब ख़बर मार्केट के सेंटिमेंट को बिगाड़ सकती है. सबसे अच्छी बात बाज़ार के लिए ये है कि इस हफ्ते विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी होती दिख रही है. अब बाज़ार को RBI की पॉलिसी का इंतजार है. महंगाई के आंकड़ों को देखकर इस बार भी रेट कट की उम्मीद जगी है. अगर ऐसा हुआ तो ये बाज़ार के लिए भी बूस्टर डोज़ साबित हो सकता है. RBI की पॉलिसी 5 अप्रैल को आएगी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वीडियो:
ADVERTISEMENT