सांस रुकने तक पीटता है, पति नहीं कसाई... कबड्डी प्लेयर पति दीपक हुड्डा पर बॉक्सर स्वीटी बूरा ने लगाए ये गंभीर आरोप, मांगा तलाक
इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और नेशनल कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही हैं. स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ हिसार के एसपी को दहेज प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. स्वीटी ने तो कोर्ट में तलाक का केस भी फाइल कर दिया है. उधर दीपक हुड्डा की तरफ से भी स्वीटी के खिलाफ संपत्ति हड़पने, मानसिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत रोहतक एसपी को दी गई है.
ADVERTISEMENT

Haryana News: इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और नेशनल कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही हैं. स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ हिसार के एसपी को दहेज प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. स्वीटी ने तो कोर्ट में तलाक का केस भी फाइल कर दिया है. उधर दीपक हुड्डा की तरफ से भी स्वीटी के खिलाफ संपत्ति हड़पने, मानसिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत रोहतक एसपी को दी गई है.
स्वीट बूरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनके परिजनों ने उनकी शादी के करीब 1 करोड़ रुपए खर्च किए थे. अब दीपक और उसकी बहन फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिमांड कर रहे हैं. खेल छोड़ने का दबाव भी बना रहे हैं. दीपक हुड्डा ने विधानसभा चुनाव लड़ा तो 1 करोड़ रुपए लाने का दबाव बनाया.
पूरा वीडियो यहां देखें
मांगा 50 लाख का मुआवजा
2024 में मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. स्वीटी बूरा ने अब कोर्ट में तलाक का केस डालकर 50 लाख मुआवजा और 1.5 लाख रुपए मासिक खर्च की मांग की है. उधर दीपक हुड्डा ने आरोप लगाया है कि "उनके ससुर ब्याज पर पैसे देने के बहाने ठगी करते हैं. स्वीटी शादी तोड़ने की धमकी देती थी. वो घर तोड़ना चाहती है, मैं घर बसाने के हक में हूं."
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
हरियाणा: भाजपा विधानसभा की तर्ज पर लड़ेगी निकाय चुनाव; जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस की बढ़ी चिंता
तीन साल पहले हुई थी शादी, अर्जुन अवाॅर्ड
दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा की 7 जुलाई, 2022 को शादी हुई थी. दीपक भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रहे हैं तो वहीं स्वीटी बूरा इंटरनेशनल बॉक्सर हैं. हाल ही में स्वीटी बूरा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, इस मौके पर दोनों एक साथ अवॉर्ड सेरेमनी में भी पहुंचे थे. स्वीटी के पति दीपक हुड्डा भी अर्जुन अवॉर्ड हैं. दोनों पति पत्नी भाजपा के सदस्य हैं, दीपक हुड्डा तो हाल ही में महम से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे.
इस चुनाव में उनको महज 8929 वोट मिले और वो चौथे स्थान पर रहे. दीपक हुड्डा की पत्नी स्वीटी बूरा एक समय में कांग्रेस और हुड्डा सरकार के नारे लगाती थी लेकिन बाद में दोनों पति पत्नी भाजपा में शामिल हो गए. फिलहाल इस हाइप्रोफाइल केस को लेकर दीपक और स्वीटी मीडिया के सामने नहीं आए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों की शिकायत पर संज्ञान ले लिया गया है और जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: IAS परी बिश्नोई बनीं मां और पूर्व BJP MLA भव्य बिश्नोई बने पिता, घर में गूंजी किलकारी
ADVERTISEMENT