पति बोले स्वीटी ने चाकू मारा, सिर फोड़ा, स्वीटी की मां ने भी किए चौंकाने वाले खुलासे!
स्वीटी बूरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में दीपक हुड्डा पर मारपीट आए दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. स्वीटी का कहना है कि दीपक हफ्ते में 5-6 दिन घर से गायब रहता है और जब वो पूछती है कि कहां थे तो दीपक की ओर से जवाब में कहा जाता है कि उसने सिर्फ शारीरिक जरूरत पूरी करने के लिए शादी की थी.
ADVERTISEMENT

बॉक्सर स्वीटी बूरा की शिकायत पर उनके पति और भाजपा नेता दीपक हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. कल से ही ये पूरा मामला सुर्खियों में हैं, लेकिन स्वीटी और दीपक इसको लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
वहीं दैनिक भास्कर ने स्वीटी की मां के हवाले से लिखा है कि दीपक हुड्डा स्वीटी के साथ मारपीट करते थे, उसके मुंह पर तकिया रखकर उसे तब तक मारते थे जब तक उसका दम ना घुटने लगे.
स्वीटी की मां ने तो ये खुलासा भी किया है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर घर लौटी स्वीटी के साथ उसी दिन दीपक ने मारपीट की थी. मां के मुताबिक स्वीटी इस टॉर्चर से भी तरह टूट चुकी थी और अब वो अपनी मां के पास रह रही है, दिनभर अपनी मां के कंधे पर सिर रखकर रोती है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
स्वीटी बूरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में दीपक हुड्डा पर मारपीट, दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. स्वीटी का कहना है कि दीपक हफ्ते में 5-6 दिन घर से गायब रहता है और जब वो पूछती है कि कहां थे तो दीपक की ओर से जवाब में कहा जाता है कि उसने सिर्फ शारीरिक जरूरत पूरी करने के लिए शादी की थी. स्वीटी बूरा ने हिसार पुलिस को दी. अपनी शिकायत स्वीटी ने दीपक हुड्डा की बहन पूनम पर दहेज के जलील करने और ताने मारने का आरोप लगाया है.
वहीं बात दीपक हुड्डा की करें तो उनकी ओर से भी रोहतक पुलिस को स्वीटी बूरा और उसके परिवार के खिलाफ संपत्ति लूटने और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दी है. दीपक हुड्डा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी और स्वीटी की मुलाकात 2015 में हुई थी. लगभग 7 साल तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे और फिर 2022 में शादी कर ली. दीपक हुड्डा का आरोप है कि स्वीटी ने उनकी प्रॉपर्टी हथियाने के लिए शादी की थी. उन्होंने हिसार में एक प्लॉट खरीदा था जिसकी रजिस्ट्री स्वीटी के परिवार ने धोखे से दोनों के नाम करा दी जबकि पैसे सारे मैंने दिए थे. दीपक हुड्डा ने स्वीटी के पिता और भाई बहन पर भी उनसे पैसे ठगने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं दीपक हुड्डा ने अपनी पत्नी स्वीटी को लेकर खुलासा किया है कि स्वीटी उन पर चाकू से हमला कर चुकी है, एक बार सोते हुए हमला किया और उनका सिर फोड़ दिया. दीपक ने अपनी शिकायत में बताया है कि स्वीटी अर्जुन अवॉर्ड मिलते ही घर छोड़कर चली गई और जब वो उसे मनाकर लाने के लिए ससुराल गए तो उनके साथ गाली गलौज की गई.
ADVERTISEMENT
दीपक हुड्डा कह रहे हैं कि शुरू से ही स्वीटी के परिवार की उनकी प्रॉपर्टी पर नजर थी. मेरे मां बाप का बचपन में ही निधन हो चुका है लिहाजा मुझे कोई समझाने वाला नहीं था और मैं इनके जाल में फंस गया. फिलहाल इस पूरे मामले में रोहतक और हिसार पुलिस जांच कर रही है. हिसार पुलिस ने दीपक हुड्डा को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं.
फिलहाल दोनों का रिश्ता तलाक की दहलीज पर खड़ा है. स्वीटी 50 लाख का मुआवजा और 1.5 लाख के मासिक खर्चे की मांग के साथ कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा चुकी है. देखना ये होगा कि आगे इस मामले में कौन सा नया मोड आता है और कब दोनों खिलाड़ी इसको लेकर मीडिया और समाज के सामने आएंगे.
ADVERTISEMENT