हरियाणा: भाजपा विधानसभा की तर्ज पर लड़ेगी निकाय चुनाव; जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस की बढ़ी चिंता

राहुल यादव

ADVERTISEMENT

हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र घोषित कर दिया है.
हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र घोषित कर दिया है.
social share
google news

Haryana News: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नगर निगम चुनाव भी लड़ने के लिए खुलकर मैदान आ गई है. इसी को ध्यान में रखकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. सोमवार को मुख्यमंत्री ने रोहतक स्थित भाजपा मंगल कमल प्रदेश कार्यालय में नगर निगम चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करके बिसात बिछा दी है. संकल्प पत्र में "हरियाणा एक-हरियाणवी एक" की झलक साफ दिख रही है. जिन विधानसभाओं में भाजपा के विधायक नहीं है, वहां भी विकास की नई इबारत खींचने के लिए भाजपा ने संकल्प लिया है. भाजपा ने कांग्रेस के  लिए चक्रव्यूह रच दिया है. 

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जिस तरह के वादे किए हैं उससे साफ है कि हर शहर और गांव की तस्वीर बदलने वाली है. संकल्प पत्र में महिलाओं पर विशेष फोकस किया गया है. महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का वादा, उस टॉयलेट में सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन और शिशु आहार कक्षों की सुविधा सोने पर सुहागे का काम करेगी. विधानसभा चुनाव में जिस तरह संकल्प पत्र जारी किया उसी तरह इस संकल्प पत्र में भी हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. युवा, किसान, गरीब परिवार, छात्र, सफाई कर्मचारी सभी की स्थिति और मजबूत करने के लिए भाजपा ने संकल्प लिया है. 

कांग्रेस इस बार भी पीछे 

भारतीय जनता पार्टी(BJP) हर वक्त चुनावी मोड़ में रहने वाली पार्टी है. विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस इस चुनाव में भी पीछे चल रही है. वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह (Nayab Singh) सैनी की धड़ाधड़ चल रही जनसभाओं ने कांग्रेस का गला सुखा दिया है. रोहतक में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस को ट्वीट की पार्टी बताया और यह भी कहा कि कांग्रेस के 30-40 साल पुराने कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इससे साफ है कि कांग्रेस की जड़े हिल चुकी हैं. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

संकल्प पत्र से जनता उत्साहित, कांग्रेस की बढ़ी चिंता 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, उससे प्रदेश का हर वर्ग उत्साहित है. भाजपा ने कचरा निस्तारण से लेकर हर बूथ पर ऑनलाइन सेवा केंद्र खोलने, सीवरेज और पानी का मुफ्त कनेक्शन, नगर निगमों को टैक्स और फीस तय करने की शक्ति देने की घोषणा करके कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. 

हर क्षेत्र और वर्ग के लिए खास है संकल्प पत्र 

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में हर क्षेत्र और हर वर्ग का ध्यान रखा है। सफाई कर्मियों की अतिरिक्त व्यवस्था करने का वादा किया है. इसी तरह गांवों और शहरों में 20 साल से ज्यादा काबिज वाले मकानों और भूमि का मालिकाना हक देना बड़ी घोषणा है. यही नहीं जो मकान महिलाओं के नाम हैं उन्हें हाउस टैक्स में 25 प्रतिशत छूट देने की घोषणा तारीफ का काबिल है. 

ADVERTISEMENT

Haryana Municipal Election: मानेसर निगम में राव को खट्टर का झटका, फंस गया मेयर चुनाव!

अवैध कॉलोनियों को वैध करने का संकल्प

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि अवैध कॉलोनी वैध की जा रही हैं, लेकिन जो अवैध कॉलोनी वैध के दायरे गई और उनके बीच में अवैध रह गई हैं उसे भी वैध किया जाएगा. यह बड़ी राहत देने वाला कदम है. कृषि डोरे और गांवों में हाउस टैक्स का सरलीकरण,अधिग्रहित जमीन से मुक्त  मकानों को हाउस टैक्स में राहत देने का संकल्प भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाएगा. 

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा के संकल्प पत्र में आदर्श पार्क बनाने,उनमें दिव्यांगो के लिए विशेष सुविधा देने का वादा भी किया है. वहीं स्ट्रीट वेंडर्स और फेरी वालों व्यवसाय स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद और निकायों में अत्याधुनिक सभागार बनाने का वादा प्रदेश में विकास की नई तस्वीर खींचेगा. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, शैलजा के करीबी नेता ने बढ़ाई हुड्डा की टेंशन!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT