दिल्ली चुनाव से पहले कैलाश गहलोत ने फोड़ा 'लेटर बम', लगाए कई गंभीर आरोप
कैलाश गहलोत ने अपनी चिट्ठी में सरकार के कामकाज पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा कि पार्टी ने चुनाव के दौरान यमुना को स्वच्छ बनाने का वादा किया था.
ADVERTISEMENT
Kailash Gehlot Resigns: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. गहलोत ने अपने इस्तीफे में AAP सरकार पर जनता से किए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने यमुना की सफाई और अन्य मुद्दों पर वादे तो किए, लेकिन उन्हें निभाने में असफल रही.
यमुना सफाई और बंगला विवाद पर सवाल
गहलोत ने अपनी चिट्ठी में सरकार के कामकाज पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा कि पार्टी ने चुनाव के दौरान यमुना को स्वच्छ बनाने का वादा किया था, लेकिन स्थिति और खराब हो गई है. इसके साथ ही गहलोत ने केजरीवाल के बंगले के निर्माण को लेकर भी आलोचना की. उन्होंने इसे "शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद" बताते हुए कहा कि पार्टी अब आम आदमी के हितों से भटक चुकी है. गहलोत ने कहा कि सरकार का अधिकांश समय केंद्र सरकार से लड़ने में बीतता है, जिससे दिल्ली की वास्तविक प्रगति प्रभावित हो रही है.
चुनाव से पहले AAP की मुश्किलें बढ़ीं
कैलाश गहलोत के इस्तीफे ने चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की स्थिति को कमजोर कर दिया है. फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. गहलोत के इस फैसले ने दिल्ली की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दिया है. AAP को अब गहलोत के आरोपों का जवाब देना होगा और जनता के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी.
ADVERTISEMENT