महाराष्ट्र चुनाव: जनसभा में पहुंची बीजेपी पूर्व सांसद नवनीत राणा पर फेंकी गईं कुर्सियां, जानें आगे क्या हुआ?
अमरावती में बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा की जनसभा थी. पूर्व सांसद वहां युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले का समर्थन करने पहुंची थी. इस दौरान उनपर कुर्सियां फेंकी गईं.
ADVERTISEMENT
Navneet Rana: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद नवनीत राणा की सभा में शनिवार को भारी हंगामा हो गया. अमरावती के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में आयोजित इस सभा के दौरान भीड़ ने उग्र होकर नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी. हालांकि इस घटना में नवनीत राणा बाल-बाल बच गईं. सभा में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले का समर्थन किया जा रहा था.
नवनीत राणा ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
इस घटना के बाद नवनीत राणा ने तुरंत खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंचकर सभा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को लेकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभा में उचित सुरक्षा न होने का मुद्दा उठाया. घटना के बाद क्षेत्र का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को कंट्रोल करने के लिए इलाके में कड़ा बंदोबस्त किया है. फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन इस घटना ने राजनीतिक चर्चा को गर्म कर दिया है.
यहां देखें वीडियो
अक्टूबर में मिली थी धमकी
इससे पहले अक्टूबर में भी नवनीत राणा को धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. यह लेटर एक आमिर नामक शख्स का बताया गया. आमिर ने ये लेटर स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा था. राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक, यह लेटर 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर उनके एक कर्मचारी को मिला. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
ADVERTISEMENT
क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल
हाल की घटना ने अमरावती जिले में राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है. कुर्सियां फेंके जाने की घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. पुलिस का कहना है कि सभा में शामिल लोगों से पूछताछ जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT