TMC के Kalyan Banerjee ने मिमिक्री से बनाया राजनीति में हॉल मार्क, Scindia बने नया टार्गेट!
TMC, Kalyan Banerjee, Jyotiraditya Scindia
ADVERTISEMENT
TMC, Kalyan Banerjee, Jyotiraditya Scindia
राजनीति में नेता के प्रति निष्ठा करमा से बड़ी होती है. पार्टी में टिके रहने, पूछ बनाए रखने के लिए ये जरूरी बन जाता है कि करो कुछ भी लेकिन अपने नेता के प्रति निष्ठा, सेवा, सम्मान में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. कल्याण बनर्जी इस राजनीति के परफेक्ट केस हैं. ममता के प्रति निष्ठा और विरोधियों पर प्रहार ही कल्याण बनर्जी की पॉलिटिक्स का हॉल मार्क है. कंट्रोवर्सी वाली पॉलिटिक्स के पोस्टर बॉय हैं. राजनीति में कल्याण बनर्जी को लूज कैनन नाम से भी पुकारा जाता है. कल्याण बनर्जी फिर वायरल हैं इसीलिए बन गए हैं हमारे शो के चर्चित चेहरा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT