छत्तीसगढ़: शादीशुदा युवक के गले में फंसा था खड़ा चूजा, सामने आई पिता न बन पाने की ये कहानी
अब चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि युवक ने ऐसा किया क्यों? ये सब करके वो नहा-धोकर आखिर क्या करने वाला था. प्रथम दृष्टया एक बात सामने आई है वो चौंकाने वाली है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
युवक ने जिंंदा चूजा निगल लिया जो सांस की नली में जाकर फंस गया.
ग्रामीणों ने बताया कि संतान पाने के लिए युवक ने ऐसा किया.
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक नहा-धोकर अचानक जमीन पर गिर पड़ा फिर उठा नहीं. लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब युवक का पोस्टमार्टम होने लगा. जब डॉक्टरों ने युवक के शव को चीरा तो गले से साबूत चूजा निकला. डॉक्टरों की मानें तो ये हैरान करने वाली घटना है. युवक ने जिंदा चूजा निगला था. चूजा युवक के खाने और सांस की नली के बीच फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई.
अब चर्चा इस बात की शुरू हो गई कि युवक ने ऐसा किया क्यों? ये सब करके वो नहा-धोकर आखिर क्या करने वाला था. प्रथम दृष्टया एक बात सामने आई है. वो ये है कि युवक शादीशुदा था पर उसे बच्चा नहीं हो रहा था. वो आए दिन ज्योतिष और तंत्र-मंत्र के पीछे पड़ा रहता था. उसे उम्मीद थी कि कहीं कुछ ऐसा हो जाए जिससे उसके भी घर में किलकारी गूंज पाए.
ये पूरा मामला अंबिकापुर के दरिमा थाना इलाके के छिंदकालो गांव का है. यहां के रहने वाले आनंद यादव 35 वर्ष का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. घरवालों ने बताया कि नहाकर आया तो चक्कर खाकर गिर गया था. डॉक्टरों ने जब उसकी मौत का कारण जानने के लिए उसके शव का पोस्टमार्टम करना शुरू किया तो गले के पास चीरा लगाते ही मुर्गे का खड़ा चूजा निकला.
ग्रामीणों ने जताई तंत्रमंत्र की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि युवक के बच्चा नहीं हो रहा था. ऐसे में आशंका है कि उसने तंत्र-मंत्र के चक्कर में जिंदा चूजा निगल लिया होगा. गले से निकाले गए चूजे की लंबाई 20 सेंटीमीटर है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
MP में चमत्कार: 3 दिन पहले जन्मे बच्चे के पेट में बच्चा, डॉक्टर बोले- जिंदगी में पहली बार देखा ऐसा केस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT