ठग ने राष्ट्रपति मुर्मू को भी नहीं छोड़ा! आपके पास आए ऐसे मैसेज तो घबराएं नहीं...

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

President Droupadi Murmu: मौजूदा समय में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को ठगने के लिए साइबर अपराधी अब फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये स्कैमर्स मशहूर हस्तियों और बड़े अधिकारियों के नाम का उपयोग कर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया.  

फेसबुक यूजर को मिला फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट  

झारखंड के हजारीबाग निवासी मंटू सोनी को फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट का नोटिफिकेशन मिला. प्रोफाइल का यूजरनेम, प्रोफाइल फोटो और जानकारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अकाउंट जैसी ही थी.  

इस फर्जी अकाउंट से मंटू को मैसेज आया, "जय हिंद, आप कैसे हैं?" इसके बाद स्कैमर ने कहा कि वह फेसबुक का कम उपयोग करती हैं और व्हाट्सएप नंबर मांगा. मंटू ने जैसे ही नंबर शेयर किया, स्कैमर ने 6 अंकों का व्हाट्सएप कोड भेजने के लिए कहा.  

ADVERTISEMENT

शक होने पर हुआ खुलासा  

कुछ घंटों बाद मंटू को शक हुआ कि यह पूरा मामला गड़बड़ है. उन्होंने तत्काल X पर राष्ट्रपति भवन, झारखंड पुलिस और अन्य अधिकारियों को टैग करते हुए इस घटना की जानकारी दी. इस पर रांची पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए घटना की डीटेल्स मांगी.  

जांच जारी, FIR अब तक नहीं हुई दर्ज

रांची के SSP चंदन सिन्हा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसियों को मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है.  

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT