राजस्थान के उपचुनाव में थप्पड़कांड, निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ दिया थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला
राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव के बीच टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान बड़ा बवाल हो गया. गुस्साए निदर्लीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया.
ADVERTISEMENT
राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव के बीच टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान बड़ा बवाल हो गया. गुस्साए निदर्लीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक वीडियो जारी कर अपनी ओर से सफाई भी दी है.
दरसअल, देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस की ओर से टिकट ना दिए जाने से नाराज नरेश मीणा ने बागी होकर निर्दलीय ताल ठोंक दी थी. आरोप है कि आज उपचुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अपनी विधानसभा के समरावता मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. जब प्रशासन और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो नरेश मीणा की पुलिस से हाथापाई हो गई.
नरेश मीणा का बड़ा आरोप
हाथापाई के दौरान जब नरेश मीणा को जवान मतदान केंद्र से बाहर ले जा रहे थे. इसी दौरान गुस्साए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का आरोप है कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया गया है. इससे उनके वोटर्स को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है.
ADVERTISEMENT
थप्पड़कांड पर नरेश मीणा ने दी सफाई
थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा ने वीडियो जारी कर सफाई देते हुए प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों का हेड क्वार्टर भी बदलने की मांग की. लगातार नरेश मीणा मतदान केंद्र के बाहर धरने पर ही बैठे हैं.
ADVERTISEMENT