करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने तो कह दिया ‘जय श्री राम’, कमलनाथ का अगला कदम क्या होगा?

NewsTak

• 06:35 AM • 18 Feb 2024

Kaman Nath news: इस वक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का नाम सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है.

newstak
follow google news

Kamal Nath news: इस वक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का नाम सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. ऐसी अटकलें काफी तेज हैं कि कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. इस बीच उनके करीबी समझे जाने वाले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने भगवान राम की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘तेरे राम, मेरे राम, तुझमें भी राम, मुझमें भी राम, जय श्री राम.’ इस ट्वीट ने कमलनाथ से जुड़ी अटकलों को और मजबूती दी है.

यह भी पढ़ें...

उधर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भले कह रहे हैं कि कमलनाथ कहीं नहीं जाएंगे पर वो अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस विधायकों से बात भी की है. इससे पहले जीतू पटवारी ने कहा था कि पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने 1980 में कमल नाथ को अपना “तीसरा बेटा” कहा था. कमल नाथ 1970 के दशक से कांग्रेस में हैं. जीतू पटवारी ने कमलनाथ और संजय गांधी की दोस्ती का हवाला देते हुए भी कहा था कि पूर्व सीएम कांग्रेस को छोड़ने का फैसला नहीं लेंगे.

वैसे गौर करने वाली बात यह भी है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने अपने प्रोफाइल बायो से ‘कांग्रेस’ शब्द ही हटा दिया है. कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने ऐसे हिंट दिए हैं कि कमलनाथ खुद को नजरंदाज किए जाने से नाराज हैं. आपको बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद कमलनाथ को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख के पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह पटवारी को इस पद पर नियुक्त किया गया था.

इस चुनाव में तमाम ओपिनियल पोल कांग्रेस की संभावित जीत का आकलन दे रहे थे. लेकिन चुनाव भाजपा ने 230 सदस्यीय सदन में से 163 सीटों पर शानदार जीत हासिल की. कांग्रेस ने केवल 66 सीटें जीतीं, जो 2018 में जीती गई 114 सीटों से काफी कम रहीं.

क्या मनीष तिवारी भी हैं बीजेपी के संपर्क में?

सिर्फ कमलनाथ नहीं बल्कि पंजाब से सांसद और मनमोहन सरकार में सूचना-प्रसारण मंत्री रहे मनीष तिवारी के भी बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही जा रही है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का दावा है कि मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब से सांसद हैं और वह लुधियाना लोकसभा सीट से भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि मनीष तिवारी के ऑफिस से इस तरह की खबरों को अफवाह करार दिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp