दिल्ली: अवैध ऑक्सीजन की रिफिलिंग के शिकार हुए 7 नवजात बच्चे? विवेक विहार में अग्निकांड को लेकर बड़ा खुलासा

शुभम गुप्ता

26 May 2024 (अपडेटेड: May 26 2024 2:41 PM)

दिल्ली के विवेक विहार में स्थित एक बेबी केयर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग लगने से सात नवजात बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 12 बच्चों का सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया.

newstak
follow google news

Vivek Vihar, Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली के विवेक विहार में स्थित एक बेबी केयर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग लगने से सात नवजात बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 12 बच्चों का सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया. हादसा रात करीब 11.30 बजे हुआ. आग लगने से पूरा अस्पताल जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि अस्पताल के आसपास की बिल्डिंग भी आग की चपेट में आ गई. हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है. 

यह भी पढ़ें...

दिल्ली पुलिस ने न्यू बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल के फरार मालिक नवीन चींचीं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. उनके खिलाफ IPC की धारा 336, 304A और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अस्पताल के पास फायर की NOC थी या नहीं.

अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का चल रहा था काम

7 बच्चों की मौत के बाद अस्पताल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, अस्पताल की बिल्डिंग में नीचे अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का काम चल रहा था. एक स्थानीय इलाके के रहने वाले शख्स बृजेश ने इस बात को लेकर कई बार शिकायत की थी. इस बारे में बृजेश ने अस्पताल के मालिक को भी कहा था. बृजेश की शिकायतों के बाद डिपार्टमेंट की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. माना जा रहा है कि जब बिल्डिंग में आग लगी थी तो वहां पर मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से आग फैल गई जिसके चलते ये हादसा हुआ. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्यों वहां पर इतने सारे सिलेंडर रखे गए.

अस्पताल के मालिक पर जल्द कार्रवाई की जाएगी- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विवेक विहार में हुए इस हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लापरवाही बरतने वाले या इन सब में शामिल होने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी'.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'हम इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि भविष्य में कोई भी अधिकारी ऐसी लापरवाही न करे. हम उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है. मैं इस संबंध में डीसीपी से बात करूंगा कि मालिक पर जितनी जल्द हो सके मुकदमा चलाया जाए.'

#WATCH | Fire incident at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar | Delhi Health Minister Saurabh Bharadwaj says, "...12 of the newborn babies were rescued but, unfortunately, 6 of them died due to suffocation, one more child is in critical condition. I tried calling the… pic.twitter.com/obHQq1cSnE

— ANI (@ANI) May 26, 2024

लापरवाही के जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे को लेकर एक्स पर लिखा कि 'बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा'

बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का… https://t.co/eJuj2y9b1w

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 26, 2024

 

    follow google newsfollow whatsapp