कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम की मांग का डीके ने उड़ाया मजाक, मंत्रियों और नेताओं को सुना दी खरी-खरी 

अभिषेक

27 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 27 2024 5:04 PM)

अब शिवकुमार के खेमे के नेता भी अपने नेता के समर्थन में खुलकर सामने आने लगे हैं. चन्नागिरी के कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने बुधवार को पार्टी से डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया.

newstak
follow google news

Karnataka Politics: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने आज यानी गुरुवार को एक बड़ी बात कही हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार में मंत्रियों और पार्टी के नेताओं को खरी-खरी सुनाया है. बात ये है कि, राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों ने प्रदेश में उपमुख्यमंत्री के तीन और पद सृजित करने की मांग की थी. कुछ मंत्री वीरशैव-लिंगायत, SC/ST और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने की वकालत कर रहे हैं. इन्हीं बातों पर डीके ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि, मीडिया के सामने इस पर चर्चा करने से उन्हें कोई 'समाधान' नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि, वर्तमान में वोक्कालिगा समुदाय के सदस्य डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार में उप-मुख्यमंत्री हैं. 

यह भी पढ़ें...

पहले जानिए क्या-क्या कहा डीके ने?

प्रदेश में तीन नये उप-मुख्यमंत्री बनाने की बात पर शिवकुमार ने कहा, 'मीडिया से बात करने वालों को जाकर हाईकमान से बात करने दीजिए, समाधान लेकर आइए. उन्हें जाने दीजिए और वे जो भी समाधान चाहते हैं उसे प्राप्त करें. मीडिया के सामने चर्चा करने की जरूरत नहीं है.' मैं मीडिया के सामने भी कोई चर्चा नहीं करूंगा. 'किसी को भी जाने दो और जो भी समाधान चाहिए ले आओ, कौन कहेगा की मत लाओ? न तो अखबार और न ही टीवी चैनल इसका समाधान देंगे, मीडिया केवल प्रचार करते हैं, बस इतना ही है.'

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जताई नाराजगी 

जानकारी के मुताबिक, CM सिद्धारमैया ने मंत्री केएन राजन्ना जो इस तरह की मांग करने वालों में सबसे आगे हैं से फोन पर बात की है. CM ने उन्हें इस मुद्दे पर कोई और सार्वजनिक बयान न देने के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा कि, इस पर सार्वजनिक बयानबाजी से सरकार और पार्टी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. 

वहीं कांग्रेस के भीतर एक वर्ग की राय ये भी है कि, तीन और डिप्टी सीएम की मांग करने वाले मंत्रियों का बयान, सिद्धारमैया के खेमे की शिवकुमार को नियंत्रण में रखने की योजना का हिस्सा था. दरअसल सहकारिता मंत्री राजन्ना, आवास मंत्री बी ज़ेड जमीर अहमद खान, लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली और कुछ अन्य- जो सभी सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बार फिर तीन और उप मुख्यमंत्रियों की वकालत की. 

डीके के खेमे ने उन्हें CM बनाने की कर दी डिमांड 

इन सब के बीच शिवकुमार के खेमे के नेता भी अपने नेता के समर्थन में खुलकर सामने आने लगे हैं. चन्नागिरी के कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने बुधवार को पार्टी से डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया. राजन्ना ने राज्य पार्टी अध्यक्ष को बदलने की आवश्यकता के बारे में भी संकेत देते हुए कहा था कि, विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी ने तीन चीजों की घोषणा की थी- सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे, शिवकुमार अकेले डिप्टी सीएम होंगे, और वह लोकसभा के चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे.  उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी को तीसरे बिंदु के बारे में याद दिलाऊंगा.'

    follow google newsfollow whatsapp