दिल्ली-एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, हिलने लगीं इमारतें

NewsTak

06 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 6 2023 11:13 AM)

अभी नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को दो दिन ही बीते कि फिर से सोमवार को लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, हिलने लगीं इमारतें

दिल्ली-एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, हिलने लगीं इमारतें

follow google news

Earthquake tremors felt in Delhi-NCR: अभी नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को दो दिन ही बीते कि फिर से सोमवार को लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. इस बार दिल्ली-एनसीआर में काफी तेज झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की वजह से इमारतों में कंपन को साफ महसूस किया गया. न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने बताया है कि इस बार भी भूकंप का केंद्र नेपाल में ही मिला है.

यह भी पढ़ें...

पीटीआई के ट्वीट के मुताबिक नेपाल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 आंकी गई है. उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसके झटके महसूस किए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर के अलावा लखनऊ और गोरखपुर जैसे इलाकों में भी महसूस किए गए हैं.

इस बीच नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी (राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र) ने सोमवार शाम आए भूकंप की डिटेल जारी हैं. इसके मुताबिक 5.6 तीव्रता का भूकंप शाम 4 बजकर 16 मिनट 40 सेकंड पर हिट हुआ. इसका केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किमी अंदर गहराई में मिला है.

    follow google newsfollow whatsapp